Mushroom Tikka Masala Recipe: एक बार जरूर ट्राई करें 'मशरूम टिक्का मसाला' की ये रेसिपी, चावल और नान के साथ लगता है लाजवाब, देखें आवश्यक सामग्री, और बनाने की विधि...

Mushroom Tikka Masala Recipe: Try this recipe of 'Mushroom Tikka Masala' once, it tastes amazing with rice and naan, see the required ingredients, and the method of preparation... Mushroom Tikka Masala Recipe: एक बार जरूर ट्राई करें 'मशरूम टिक्का मसाला' की ये रेसिपी, चावल और नान के साथ लगता है लाजवाब, देखें आवश्यक सामग्री, और बनाने की विधि...

Mushroom Tikka Masala Recipe: एक बार जरूर ट्राई करें 'मशरूम टिक्का मसाला' की ये रेसिपी, चावल और नान के साथ लगता है लाजवाब, देखें आवश्यक सामग्री, और बनाने की विधि...
Mushroom Tikka Masala Recipe: एक बार जरूर ट्राई करें 'मशरूम टिक्का मसाला' की ये रेसिपी, चावल और नान के साथ लगता है लाजवाब, देखें आवश्यक सामग्री, और बनाने की विधि...

Mushroom Tikka Masala Recipe :

 

नया भारत डेस्क : मशरूम में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन डी की अच्छी मात्रा होती है और इसमें कैलोरी कम होती है. ये जिंक का भी अच्छा सोर्स है. मशरूम लवर्स इससे बनी ये मजेदार रेसिपी ट्राई कर सकते हैं, जिसका नाम है-मशरूम टिक्का मसाला. आप चाहें, तो ये लजीज रेसिपी किसी भी गेट टुगेदर या किटी पार्टी में सर्व करने के लिए बेहतरीन ऑपशन साबित होता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी. (Mushroom Tikka Masala Recipe)

सामग्री

मशरूम-750 ग्राम
दही-आधा कप
प्याज, टुकड़ों में कटे हुए-2
टमाटर, टुकड़ों में कटे हुए-2
हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई-2
लहसुन की कलियां-4
अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ-1 इंच
नींबू का रस-1 चम्मच
हरा धनिया, बारीक कटा हुआ-1 चम्मच
गरम मसाला-आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
कटे हुए काजू-1 चम्मच
धनिया पाउडर-1 चम्मच
तेजपत्ता-1
रोस्ट किया बेसन-1 चम्मच
जीरा-आधा चम्मच
तेल-2 चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च-आधा चम्मच

विधि

1- सबसे पहले एक गहरे बर्तन में दही लें और इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, रोस्टेड बेसन और गरम मसाला डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।अब इस मिश्रण में मशरूम के कटे टुकड़ों को मेरिनेट कर लें।

2-इसके बाद एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर गरम करें और इसमें मैरीनेट किए हुए मशरूम को डालकर फ्राई कर लें और इन्हें एक तरफ रख दें।

3-अब एक और बर्तन में तेल लें और उसमें जीरा, प्याज, लहसुन की कलियां, अदरक और टमाटर डालकर अच्छी तरह से भून लें और सुनहरा होने तक पकाएं।

4-अब इसमें सभी मसाले, काजू और स्वादानुसार नमक डालकर भूनें। जब यह मसाला पक जाए तो इसें मिक्सी में डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।

5-इसके बाद अब कढ़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें और उसमें तेजपत्ता और छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च डालकर भून लें और इसमें तैयार किया हुआ मसाला डाल दें।

6-मसाले को कुछ देर पकाएं और फ्राई मशरूम डालकर मसाले के साथ मिला दें।अब मसाला मशरूम टिक्का आपका लगभग तैयार है। इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलाकर कुछ देर तक धीमी आंच पर पकने दें।

7-इसके बाद सब्जी को एक बाउल में निकाल लें और उसे हरा धनिया और ग्रेटेड चीज या ग्रेटेड बटर से गार्निश करें ।अब आप तैयार मशरूम टिक्का मसाला को नान या रोटी के साथ सर्व करें।