Doing Yoga In Evening : शाम के समय योग के क्या है फायदे एवं किस चीज से रखे सावधानियां जाने एक्सपर्ट से...
Doing Yoga In Evening: What are the benefits of yoga in the evening and what are the precautions to be taken from the experts... Doing Yoga In Evening : शाम के समय योग के क्या है फायदे एवं किस चीज से रखे सावधानियां जाने एक्सपर्ट से...
Doing Yoga In Evening :
ऐसा माना जाता है कि सुबह के समय में अगर कोई भी फिजिकल एक्टिविटी की जाए तो यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप शाम के समय योग या एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं। खासकर योग को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में एक ही भ्रांति है कि इसे सुबह करने से ही लाभ मिलता है। शाम को योग करने से शरीर और दिमाग को लाभ नहीं मिलता है। (Doing Yoga In Evening)
शाम को योग करने के फायदे
योग गुरु दीपक तंवर के मुताबिक शाम के वक्त योग करने से दिमाग शांत होता है। साथ ही यह दिनभर की थकान को मिटाने में सहायक साबित होता है। शाम के वक्त योग करने से आपको रात में नींद अच्छी आती है। जिन लोगों को अनिद्रा की समस्या होती है, उन्हें योग गुरु शाम के वक्त योग करने की सलाह देते हैं।अगर आप शाम को योग कर रहे हैं तो यह शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार साबित होता है। (Doing Yoga In Evening)
दिनभर आप किसी बात से परेशान हैं और आपका मन नेगेटिव महसूस कर रहा है तो शाम के वक्त योग करने से आपके शरीर को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इससे गुस्से पर कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. इवनिंग योगा आपके हॉर्मोनल इंबैलंस को संतुलित करने में मदद करता है। इससे स्ट्रेस, इमोशन पर काबू पाने में मदद मिल सकती है। (Doing Yoga In Evening)
शाम को कौन से योगासन कर सकते हैं?
अगर आप शाम के समय योग कर रहे हैं तो दो योगासन कर सकते हैं। पश्चिमोत्तानासन और उत्तानासन योग ये दो ऐसे आसन हैं, जो रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से प्रेशर को कम करते हैं। (Doing Yoga In Evening)
पश्चिमोत्तानासन
योग के इस आसन में शरीर पूरी तरह से खींच जाता है। जो लोग दिनभर एक ही जगह पर 9 से 10 घंटे बैठकर काम करते हैं उन्हें शरीर को रिलैक्स करवाने के लिए यह योगासन बेस्ट माना जाता है। पश्चिमोत्तानासन करने से शुगर, हाई ब्लडर प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। (Doing Yoga In Evening)
पश्चिमोत्तानासन कैसे करें?
पश्चिमोत्तानासन करने के लिए जमीन पर बैठकर पैरों को फैलाते हुए अपनी हाथों को ऊपर उठाएं। अब शरीर को आगे झुकाने की कोशिश करें, जहां तक संभव हो शरीर को पैरों की ओर झुकाने की कोशिश करें। शरीर को पैरों की ओर झुकाते समय सांस छोड़ें। शुरुआत से 5 से 10 सेकेंड इसी मुद्रा में रहें। फिर नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं। (Doing Yoga In Evening)
उत्तानासन
उत्तानासन करते समय सिर, हार्ट के नीचे होता है। इस कारण ब्लड सर्कुलेशन पैरों में होने की बजाय सिर की तरफ होने लगता है। इससे दिमाग को आराम मिलता है। जो लोग ज्यादा समय परेशान रहते हैं उन्हें उत्तानासन करने की सलाह दी जाती है। शाम को योग करने से पहले महज 5 मिनट श्वासन जरूर करें। श्वासन जरूर करने से शरीर और दिमाग में योग के लिए तैयार होने का एक संकेत जाता है, जिससे आपको परेशानी नहीं होती है। (Doing Yoga In Evening)
उत्तानासन कैसे करें?
किसी भी समतल जगह पर खड़े हो जाएं। उत्तानासन करते वक्त ध्यान रहे की दोनों पैरों के बीच में एक फीट की दूरी हो। अब पैरों को सीधा रखते हुए गहरी सांस लें और हाथों को पैरों की तरफ लेकर जाएं। हाथों को पैरों की तरफ लाते हुए आपको ध्यान रखना है कि आपके घुटने मुड़े हुए न हों। इस पोजिशन को करते हुए अब हाथों से पैरों के अंगूठे को छूने की कोशिश करें। थोड़ी देर इस अवस्था में रहने के बाद वापस सीधे खड़े हो जाएं। (Doing Yoga In Evening)
शाम को योग करने में क्या है चुनौती?
– दिनभर ऑफिस की डेडलाइन, घर के काम करने के बाद आपका शरीर और दिमाग काफी थक चुका होता है। ऐसे में शाम को योग करने के लिए आपको अपने शरीर को मजबूर करना पड़ता है। शाम के वक्त दिमाग को कंसंट्रेट करने में परेशानी हो सकती है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप शाम को योगा कर रहे हैं तो शुरुआत के कुछ दिन आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन एक वक्त के बाद आपको इसकी आदत हो जाएगी। (Doing Yoga In Evening)
– एक्सपर्ट के मुताबिक शाम को योग करते समय कई बार आसपास के माहौल से भी परेशानी हो सकती है। सुबह आपको बिल्कुल शांत वातावरण मिलता है, लेकिन शाम के वक्त कोई एकांत जगह जहां पर बैठकर योग किया जा सके मिलना मुश्किल होता है। (Doing Yoga In Evening)
Sandeep Kumar
