Fashion Tips : Short Hight कम हाइट से है परेशान, तो खुद को लंबा दिखाने के लिए ट्राई करें ये फैशन टिप्स...
Fashion Tips: Short Hight is troubled by low height, so try these fashion tips to make yourself look tall... Fashion Tips : Short Hight कम हाइट से है परेशान, तो खुद को लंबा दिखाने के लिए ट्राई करें ये फैशन टिप्स...




Fashion Tips :
नया भारत डेस्क : जिन लड़कियों की हाइट कम होती है, वह अपने आपको अन्य लड़कियों के मुकाबले काफी छोटा समझती है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं होता है. आप चाहे तो कुछ स्टाइलिंग टिप्स की मदद से भी अपने आप को लंबा दिखाने की कोशिश कर सकती है. ऐसा करने से आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी काफी बूस्ट होगा. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपने आप को लंबा दिखा सकती हैं. (Fashion Tips)
ओवरसाइज़्ड आउटउफिट्स से रहें दूर (Fashion Tips)
आज कल बैगी जीन्स और लूज डिजाइन कपड़ों का ट्रेंड चल रहा है. लड़कियों को भी ऐसे कपड़े पहनना काफी पसंद होता है. लेकिन, अगर आपकी हाइट काफी छोटी है और आप अपना फिगर अधिक हाईलाइट नहीं करना चाहती हैं, तो आपको अत्यधिक लूज कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए. इससे आपकी हाइट और भी छोटी दिखाई देती है. आप लूज डिजाइन कपड़ों के बजाय फिटिंग आउटफिट्स पहनने की कोशिश करें. (Fashion Tips)
बड़े पर्स न करें कैरी
बड़े साइज के पर्स महिलाओं के ऊपर काफी अच्छे लगते हैं और वह इन्हें कैरी करना काफी पसंद करती है. क्योंकि, इनमें सारे सामान एक साथ आ जाते हैं. लेकिन, अगर आपकी हाइट छोटी है, तो ऐसे में आपको बड़े साइज के बैग कैरी करने से बचना चाहिए. दरअसल, ये बैग हाथ में काफी बड़े दिखाई देते हैं, जिस वजह से ये आपके बॉडी फ्रेम को और छोटा दिखाते हैं. आप चाहे तो इसकी जगह स्लिंग या मीडियम साइज की बैग कैरी कर सकती है. (Fashion Tips)
मोनोक्रोम आउटफिट्स (Fashion Tips)
बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लेकर आम महिलाएं तक मोनोक्रोम फैशन की दीवानी है. अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप इसे आसानी से अपनी वॉरड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं. दरअसल, ऊपर से लेकर नीचे तक एक कलर के कपड़े होने के कारण ब्रेक नजर नहीं आता और बॉडी फ्रेम की लंबाई को लेकर इल्यूजन क्रिएट होता है, जिससे लंबा दिखा जा सकता है. (Fashion Tips)
फिटिंग आउटफिट्स पहनें
अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको हमेशा स्किनी फिट कपड़े पहने चाहिए जैसे आप हो स्किनी जींस, कुर्ते, जैकेट्स, ब्लेजर आदि आसानी से कैरी कर सकते हैं, आपके लुक को एन्हांस करने का काम करते हैं. इसके अलावा आप हाई वैस्ट डिजाइन के भी कपड़े ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं. वैसे भी इन दिनों हाई वैस्ट जींस का काफी ट्रेंड चल रहा है और छोटी हाइट की लड़कियों पर भी यह काफी अच्छा लगता है. (Fashion Tips)