Snoring : 80 फीसदी लोग नहीं जानते शरीर के ये बीमारी शरीर के इस हिस्से पर फैट बढ़ने से रात को आते हैं खर्राटे...
Snoring: 80 percent of people do not know that these diseases of the body cause snoring at night due to the increase in fat on this part of the body. Snoring : 80 फीसदी लोग नहीं जानते शरीर के ये बीमारी शरीर के इस हिस्से पर फैट बढ़ने से रात को आते हैं खर्राटे...




Snoring :
यदि आपको मूड स्विंग हो रहा तो ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया इसकी एक वजह हो सकती है। पल्मोनलोजिस्ट और बहुत से एक्सपर्ट का मानना है कि स्लीप एपनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है इस बात को लेकर एक्सपर्ट बंटे हुए हैं। कुछ का कहना है कि लोगों के बीच नींद के इस विकार को लेकर बढ़ती जागरुकता एक कारण हो सकती है । (Snoring)
बहुत देर से जाता है ध्यान
एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि नींद से जुड़े इस विकार की समस्या ये है कि मरीज का ध्यान इस ओर बहुत देर से जाता है। इस विकार से पीड़ित मरीज पहले साइकेट्रिस्ट, उसके बाद न्यूरोलॉजिस्ट और कभी-कभी कार्डियोलॉजिस्ट के पास तक पहुंच जाता है। जबकि उन्हें स्लीप टेस्ट कराने की जरूरत होती है। कुछ मामलो में तो बहुत देर ही हो जाती है। (Snoring)
इस हिस्से में फैट खतरनाक
एक्सपर्ट की मानें तो वजन बढ़ना, गर्दन पर फैट का जमा होना खर्राटे के लिए सबसे बड़ी वजह है। इस स्थिति में मरीज वायुमार्ग के बाधित होने के कारण गहरी नींद नहीं ले पाता है। (Snoring)
कब आती है हमें नींद
इसके अलावा हमारा दिमाग, शरीर को नींद के तीन चक्रों के लिए तैयार करता है। चौथे चरण में वह खुद को तैयार करता है। आमतौर पर 25 फीसदी लोगों को चौथे चरण में नींद आती है। लेकिन जब कोई व्यक्ति इस नींद विकार से पीड़ित होता है तो वह उस चरण में नहीं पहुंच पाता क्योंकि उसे बार-बार बाधा होती है और वापस से पहले चरण में ही आ जाता है। (Snoring)
इस स्थिति के कारण व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई देते हैंः
1-चीजें याद न रहना
2-दिनभर थकान रहना
3-यौन इच्छा में कमी
ये हार्मोन बचाने का करता है काम
जब हमारा दिमाग अचेत मुद्रा में होता है तो एड्रेनालाइन नाम का हार्मोन रिलीज करता है, जिसकी वजह से नींद में जब हमारा दम घुटता है तो हमारा शरीर जाग जाता है। ये एक अच्छा हार्मोन है लेकिन रोजाना ऐसा होता है तो ये पैरालिसिस, हार्ट अटैक, डायबिटीज और हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ा देता है। (Snoring)
100 फीसदी तक ठीक होता है ये विकार
जीवनशैली बदल रही है और साथ ही बढ़ रही है जरूरत से ज्यादा वजन और मोटापे के शिकार लोगों की संख्या भी। लेकिन पतले लोग भी इस रोग का शिकार हो रगहे हैं। पहले लोग टेस्ट कराने से बचते थे लेकिन अगर उपचार कराया जाए तो ये रोग 100 फीसदी ठीक हो सकता है। हां, कुछ मामलों में पूर्ण इलाज संभव नहीं है। (Snoring)
ऐसे लगाएं पता
अभी बच्चों में भी ये समस्या देखने को मिल रही है। इससे पहले लोग ये मानने को स्वीकार नहीं होते थे कि उन्हें नींद विकार है इसलिए उनमें पता नहीं चल पाता था। अब सार्वजनिक स्थानों पर भी नींद से जुड़े सवाल-जवाब हैं और आप 10 बिंदुओं में जान सकते हैं। (Snoring)