CG- भैया-भाभी की हत्या: भैया-भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला... बच्चों पर भी हमला... डबल मर्डर से फैली सनसनी... पति-पत्नी और दो बेटियां गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh Double Murder, brother and sister-in-law killed, Husband and wife and two daughters arrested बिलासपुर. पारिवारिक विवाद पर से छोटे भाई ने अन्य के साथ मिलकर बड़े भैया भाभी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया. सिविल लाइन्स का मामला है. छोटे भाई ने अपने भाई और भाभी को कुल्हाड़ी के काट दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. पुश्तैनी जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाईयों में विवाद हुआ. भाभी ने बीच बचाव की कोशिश की तो छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट दिया. घटना जरहाभाठा के बेदू गेराज की बतायी जा रही है.




Chhattisgarh Double Murder, brother and sister-in-law killed, Husband and wife and two daughters arrested
बिलासपुर. पारिवारिक विवाद पर से छोटे भाई ने अन्य के साथ मिलकर बड़े भैया भाभी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिया. सिविल लाइन्स का मामला है. छोटे भाई ने अपने भाई और भाभी को कुल्हाड़ी के काट दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. पुश्तैनी जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाईयों में विवाद हुआ. भाभी ने बीच बचाव की कोशिश की तो छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट दिया. घटना जरहाभाठा के बेदू गेराज की बतायी जा रही है.
आरोपी सिविल लाइन्स पुलिस के गिरफ्त में है. कुल्हाड़ी व अन्य सामग्री जप्त किया गया है. जरहाभाठा में ओमप्रकाश गढ़ेवाल और दीपक गढ़ेवाल के बीच जमीन जमीन का बंटवारा हो रहा था. जमीन बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद भाई बहन और भाभी आपस में उलझ गये. विवाद इतना बढ़ा की छोटे भाई ने टंगिया से भैया और भाभी पर वार कर दिया. इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गयी.
दीपक गढ़ेवाला 42 साल और उनकी पत्नी पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. जतियातालाब के पास घर है. मृतक दीपक गढ़ेवाल पिता रुपनाथ 42 साल जरहाभाठा और पुष्पा पिता दीपक गधेवाल 40 साल जरहाभाठा है. आहत हर्षिता पिता दीपक 20 साल और रौशनी पिता दीपक 23 साल है.
आरोपी 1. ओमप्रकाश गढ़ेवाल पिता रुपनाथ 40 साल जरहाभाठा, 2. संगीता गढ़ेवाल पति ओमप्रकाश 39 साल और 2 नाबालिक बालिका है. सैदा सकरी में 7 एकड़ जमीन का बटवारा का विवाद था. ऑटो चालक आरोपी है. सैदा में जमीन विवाद सुबह हुआ था.