CG News : अयोध्या के महाभंडारा में छत्तीसगढ़ के चावल के साथ अब सब्जी भी परोसी जाएगी, चावल के बाद अब इतने टन सब्जियां भेजेंगे अयोध्या, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी…

पिछले दिनों श्रीराम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन चावल अयोध्या भेजा गया था। अयोध्या के विशाल महाभंडारा में छत्तीसगढ़ के चावल साथ सब्जियां भी परोसी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ से 100 टन सब्जियां अयोध्या भेजने का निर्णय लिया गया है।

CG News : अयोध्या के महाभंडारा में छत्तीसगढ़ के चावल के साथ अब सब्जी भी परोसी जाएगी, चावल के बाद अब इतने टन सब्जियां भेजेंगे अयोध्या,  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी…
CG News : अयोध्या के महाभंडारा में छत्तीसगढ़ के चावल के साथ अब सब्जी भी परोसी जाएगी, चावल के बाद अब इतने टन सब्जियां भेजेंगे अयोध्या, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी जानकारी…

रायपुर।  पिछले दिनों श्रीराम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन चावल अयोध्या भेजा गया था। अयोध्या के विशाल महाभंडारा में छत्तीसगढ़ के चावल साथ सब्जियां भी परोसी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ से 100 टन सब्जियां अयोध्या भेजने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर ट्वीट किया है। 


X पर ट्वीट मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर लिखा 

‘राम काज करिबे को आतुर’ 

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिस पर हर सनातनी को गर्व है।  मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है।