प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा निगम मुख्यालय के प्रस्ताव अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस के तहत झुग्गी एवं गैर झुग्गी बस्ती में निवासरत किराएदारों, आवासहीन परिवारों को आवास प्रदान करने का फैसला लिया गया है :छत्तीसगढ़




NBL,. 19/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. रायपुर (nayabharat.live news)। प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा निगम मुख्यालय के प्रस्ताव अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस के तहत झुग्गी एवं गैर झुग्गी बस्ती में निवासरत किराएदारों, आवासहीन परिवारों को आवास प्रदान करने का फैसला लिया गया है। पढ़े विस्तार से..।
योजना का शीर्षक राज्य शासन द्वारा मोर मकान मोर आस पक्की छत के पूरा होही आस अब सब्बो के होही अपन पक्का आवास रखा गया है। इसमें कुल 20 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
रायपुर नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में एमआइसी से स्वीकृत
राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना का निकाय में क्रियान्वयन करने का प्रस्ताव लोकहित में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में निगम की एमआइसी ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यालय के प्रस्ताव अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास मिशन के घटक भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) परियोजना के तहत 609 जी प्लस 3 आवासों का निर्माण होगा।
261 आवास निर्माण का कार्यादेश जारी. .
तीन स्थानों दलदल सिवनी के बीएसयूपी एचपीएल साइट, समेरा स्थित बीएसयूपी एचपीएल साइट, इंद्रप्रस्थ फेस 1 के बीएसयूपी के फेस थ्री साइट में समस्त बाह्य विकास कार्य किए जाने ठेकेदार को कार्यादेश 18 नवंबर 2019 को जारी किया गया। परियोजना स्थलों में परिस्थिति जन्य कारणों से 261 आवासों का निर्माण संभव नहीं हो सका। उक्त आवासों के निर्माण के लिए अन्यत्र भूमि का चयन किया गया।
जिसमें लाभांडी एवं दलदल सिवनी स्थित ईडब्ल्यूएस भूमि शामिल है। एमआईसी ने प्रस्ताव अनुसार अतिरिक्त नवीन परियोजना स्थलों लाभांडी एवं दलदल सिवनी स्थित ईडब्ल्यूएस भूमि में निर्माणाधीन आवासों को समाहित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।