CG- फेसबुक प्रेमी ने किया दुष्कर्म: Facebook की दोस्ती प्यार में बदली,शादी का दिया झांसा, फिर रेप, खुद को बताया हाईकोर्ट का वकील, पत्नी और बच्चे की बात भी छिपाई, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Lover arrested for raping on the pretext of marriage, Facebook friendship turned into love, Told himself High Court lawyer ️जांजगीर चाम्पा।️ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी अकलतरा पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ आरोपी की पीड़िता से फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई थी।️ आरोपी खुद को हाई कोर्ट का वकील बताकर पीड़िता को शादी के लिए गुमराह करता रहा।️ आरोपी पूर्व से शादीशुदा एवं उसके बच्चे है। आरोपी भरत कंवर निवासी बाना को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। थाना अकलतरा का मामला है।

CG- फेसबुक प्रेमी ने किया दुष्कर्म: Facebook की दोस्ती प्यार में बदली,शादी का दिया झांसा, फिर रेप, खुद को बताया हाईकोर्ट का वकील, पत्नी और बच्चे की बात भी छिपाई, फिर जो हुआ.....
CG- फेसबुक प्रेमी ने किया दुष्कर्म: Facebook की दोस्ती प्यार में बदली,शादी का दिया झांसा, फिर रेप, खुद को बताया हाईकोर्ट का वकील, पत्नी और बच्चे की बात भी छिपाई, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Lover arrested for raping on the pretext of marriage, Facebook friendship turned into love, Told himself High Court lawyer

 

️जांजगीर चाम्पा।️ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी अकलतरा पुलिस के हत्थे चढ़ा।️ आरोपी की पीड़िता से फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई थी।️ आरोपी खुद को हाई कोर्ट का वकील बताकर पीड़िता को शादी के लिए गुमराह करता रहा।️ आरोपी पूर्व से शादीशुदा एवं उसके बच्चे है। आरोपी भरत कंवर निवासी बाना को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। थाना अकलतरा का मामला है।

युवती थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई की माह अप्रेल 2022 में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से ग्राम बाना निवासी भरत कंवर से जान पहचान हुई थी। आरोपी भरत कंवर हाई कोर्ट बिलासपुर में वकील हूं। शादी नही हुआ है। कहते हुए अपने झांसे में फंसाकर पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता के द्वारा आरोपी को शादी कर अपने घर ले जाने के लिए बोलने पर आरोपी द्वारा शादी की बात को टाल गया।

 

फिर पीड़िता को पता चला की आरोपी भरत कंवर पूर्व से शादी शुदा है तथा उसके बच्चे है। जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 476/2022 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अकलतरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी भरत कंवर उम्र 27 वर्ष निवासी बाना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।