Split Ends Solution: दिन पर दिन बढ़ रहे दोमुंहे बालों से हो चुकीं हैं परेशान? बस गुलाब जल के साथ मिला दें ये चीजें, इस समस्या से मिलेगा छुटकारा....

Split Ends Solution: Tired of growing split ends day by day? Just mix these things with rose water, you will get rid of this problem... Split Ends Solution : दिन पर दिन बढ़ रहे दोमुंहे बालों से हो चुकीं हैं परेशान? बस गुलाब जल के साथ मिला दें ये चीजें,इस समस्या से मिलेगा छुटकारा....

Split Ends Solution: दिन पर दिन बढ़ रहे दोमुंहे बालों से हो चुकीं हैं परेशान? बस गुलाब जल के साथ मिला दें ये चीजें, इस समस्या से मिलेगा छुटकारा....
Split Ends Solution: दिन पर दिन बढ़ रहे दोमुंहे बालों से हो चुकीं हैं परेशान? बस गुलाब जल के साथ मिला दें ये चीजें, इस समस्या से मिलेगा छुटकारा....

Split Ends Solution :

 

नया भारत डेस्क :लंबे बालों की देखभाल करना आसान नहीं है, अगर इसके पोषण और प्रोटेक्शन का ख्याल न रखा गया तो ये खराब, रूखे और बेजान हो जाते हैं. जिन महिलाओं के लंबे बाल होते हैं उनके साथ अक्सर दोमुंहे बालों की परेशानी पेश आती है. इसके कारण बाल आपस में उलझ जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अक्सर बाल काटती हैं या फिर केमिकल बेस्ड महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। (Split Ends Solution)

लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है. बेहतर है कि आप प्राकृतिक तरीके ही अपनाएं. कई एक्सपर्ट का मानना है कि गुलाब जल की मदद से दोमुंहे बालों से निजात पाई जा सकती है. इसके साथ कुछ चीजों को मिक्स करना होगा. आप बालों में गुलाबजल को अलग-अलग तरह से लगा सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों में गुलाबजल लगाने की क्‍या-क्‍या विधियां हैं। (Split Ends Solution)

ग्लिसरीन और गुलाब जल :

सामग्री -

1 बड़ा चम्‍मच ग्लिसरीन
1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल

विधि -

ग्लिसरीन, नारियल का तेल और गुलाब जल आदि आपस में मिक्‍स कर लें और फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
आपको स्‍कैल्‍प और बालों की लेंथ दोनों में यह मिश्रण लगाना है और 30 से 40 मिनट के लिए अपने बालों को फोल्‍ड कर लेना होगा।
इसके बाद आपको अपने बालों को साधारण पानी से वॉश करना है। जिस दिन आप अपने बालों को यह ट्रीटमेंट दे रही हैं उस दिन आपको अपने बालों में शौंपू नहीं लगाना है।

हां, आप चाहें तो अपने बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट जरूर दे सकती हैं। इससे आपके बालों में यह मिश्रण डीप पेनिट्रेट हो जाएगा।

दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। यदि आप हफ्ते में एक बार इस ट्रीटमेंट को अपनाती हैं तो दोमुंहे बालों की समस्‍या काफी हद तक कम हो जाएगी।

शहद और गुलाब जल -

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
1 बड़ा चम्‍मच शहद
1 बड़ा चम्‍मच ऑलिव ऑयल

विधि

गुलाब जल, शहद और ऑलिव ऑयल इन तीनों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और स्‍कैल्‍प की अच्‍छी तरह से मसाज करें।

इसके बाद बालों को 5 मिनट के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें और फिर 30 मिनट तक बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें।

फिर आप बालों को शेंपू से वॉश कर लें। ऐसा करने के बाद आप बालों को नेचुरली सुखा लें और फिर उसमें सिरम लगाएं।

यह ट्रीटमेंट यदि आप हर 15 दिन में एक बार यानि महीने में 2 बार ट्राई करती हैं, तो आपको बहुत अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा। (Split Ends Solution)

एलोवेरा जेल और गुलाब जल -

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
1 बड़ा चम्‍मच दही

विधि

अगर स्‍कैल्‍प ऑयली है तो आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और दही का मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं।

आपको स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की लेंथ तक इस मिश्रण को लगाना है और लगाते वक्‍त बार-बार उंगलियां को बालों पर ऊपर से नीचे की ओर फेरना है।

40 से 50 मिनट तक मिश्रण को बालों में ही लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।

आप हफ्ते में 2 बार इस नुस्‍खें को जरूर आजमा कर देखें आपको बहुत लाभ होगा। (Split Ends Solution)