Benefits Of Chana With Milk : चना और दूध साथ में खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे...
Benefits Of Chana With Milk: Eating gram and milk together gives health these 5 tremendous benefits... Benefits Of Chana With Milk : चना और दूध साथ में खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे...




Benefits Of Chana With Milk :
नया भारत डेस्क : क्या आप भुने चने और दूध के फायदों के बारे में जानते हैं। आप सोच रहे होंगे चने और दूध हमारे लिए क्या फायदेमंद हो सकते हैं मगर आप इससे होने वाले फायदों को जानकर हैरान रह जायेंगे। सेहतमंद रहने के लिए दोनों ही फूड्स फिटनेस लवर्स के पसंदीदा विकल्प हैं। शरीर को मजबूत बनाना हो, वजन कम करने की बात या बढ़ाने की, सभी में यह दोनों ही बहुत लाभकारी हैं। लेकिन लोग आमतौर पर चना को दो बड़े भोजन के बीच में स्नैक्स के तौर पर और दूध ब्रेकफास्ट या नाइट टाइम ड्रिंक के रूप में लेना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, आप दोनों का साथ में भी सेवन कर सकते हैं और यह कॉम्बिनेशन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी साबित हो सकता है? (Benefits Of Chana With Milk)
क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें तो चना और दूध दोनों ही प्रोटीन और कैल्शियम जैसे जरूरी पोषक तत्वों का बेहतरीन स्रोत हैं। जो आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। वहीं यह कॉम्बिनेशन विटामिन बी, सी, डी, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भी भरपूर होता है। जिससे यह अनेक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। इस लेख में हम आपको चना और दूध खाने के 5 फायदे (chana aur doodh khane ke fayde), साथ ही खाने का सही समय बता रहे हैं। (Benefits Of Chana With Milk)
चना और दूध खाने के फायदे-
1. वजन प्रबंधन में मददगार है
यह कॉम्बिनेशन वजन बढ़ाने और कम करने वाले, दोनों ही तरह के लोगों के लिए बहुत लाभकारी है। इसके लिए आपको बस अपनी जरूरत के अनुसार किसी फिटनेस एक्सपर्ट से इसकी सही मात्रा जान लेनी चाहिए। यह भूख को कंट्रोल करने, लंबे समय तक पेट भरा रखने और अनहेल्दी फूड्स की क्रेविंग को रोकने में मदद करते हैं। (Benefits Of Chana With Milk)
2. ब्लड प्रेशर रखे कंट्रोल
कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व ब्लड प्रेशर लेवल को सामान्य रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए यह हाई या लो बीपी के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी है। (Benefits Of Chana With Milk)
3. दिल को रखे स्वस्थ
नसों में जमा खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड या अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में यह कॉम्बिनेशन बहुत लाभकारी है। जिससे यह ब्लड प्रेशर कंट्रोल और हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसे हृदय रोगों के जोखिम को कम कर दिल को सेहतमंद रखता है। (Benefits Of Chana With Milk)
4. हड्डियां और मांसपेशियां बनाए मजबूत
कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होने के कारण यह आपकी हड्डियों, मांसपेशियों और दांतों को मजबूत बनाने में बहुत सहायक है। यह हड्डियों में फ्रैक्चर के जोखिम को कम करने और जोड़ों के दर्द को दूर करने में भी लाभकारी है। (Benefits Of Chana With Milk)
5. त्वचा और बालों को रखे हेल्दी
प्रोटीन और आयरन से भरपूर दूध और चना आपके बालों को मजबूत बनाते हैं और त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में भी लाभकारी हैं। यह आपको साफ-दमकती त्वचा पाने के साथ ही, मजबूत-घने और शाइनी बाल पाने में मदद करते हैं। (Benefits Of Chana With Milk)
दूध और चना कब खाएं-
आप सुबह ब्रेकफास्ट में भुने हुए चने और दूध का साथ में सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप दिन की दो बड़ी मील या भोजन के बीच में जैसे ब्रेकफास्ट से लंच या लंच से डिनर के बीच में दूध और चना का सेवन कर सकते हैं। अगर आप गुड़ के साथ इनका सेवन करते हैं तो इससे जबरदस्त फायदे मिलेंगे। (Benefits Of Chana With Milk)
दूध और चना खाने के अन्य फायदे-
आपको एनर्जी प्रदान करता है और थकान दूर करता है।
ब्लड शुगर को रेगुलेट रखने में मदद करते हैं।
शरीर में खून की कमी को दूर करने और इससे बचाव में मददगार हैं।
दिमाग को स्वस्थ रखते हैं और याददाश्त बढ़ाने में मददगार हैं। यह चिंता, तनाव जैसी मानसिक स्थितियों के प्रबंधन में भी मददगार हैं।
इम्यूनिटी मजबूत बनता है। जिससे मौसमी एलर्जी और वायरल संक्रमणों से बचाव में मदद मिलती है।
यह कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और कैंसर से बचाव में भी मदद करते हैं। (Benefits Of Chana With Milk)