MG Motor EV Comet : जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी एमजी का नया नैनो! फीचर से लेकर कीमत तक यहाँ जाने सबकुछ...

MG Motor EV Comet: MG's new Nano will be launched in the market soon! From features to price, know everything here. MG Motor EV Comet : जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी एमजी का नया नैनो! फीचर से लेकर कीमत तक यहाँ जाने सबकुछ...

MG Motor EV Comet : जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी एमजी का नया नैनो! फीचर से लेकर कीमत तक यहाँ जाने सबकुछ...
MG Motor EV Comet : जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी एमजी का नया नैनो! फीचर से लेकर कीमत तक यहाँ जाने सबकुछ...

MG Motor EV Comet :

 

नया भारत डेस्क : कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार के नाम का खुलासा कर दिया है. जी हां, जल्द ही एमजी कॉमेट ईवी इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रही है और इसका नाम वर्ष 1923 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया MacRobertson एयर रेस में इस्तेमाल ब्रिटिश एयरप्लेन से इंस्पायर है. 2 डोर वाली यह इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी क्यूट है और इसमें फीचर्स भी अच्छे हैं. एमजी कॉमेट ईवी को CASE (Connected, Autonomous, Shared, Electric) मोबिलिटी के रूप में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. (MG Motor EV Comet)

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा, “अर्बन मोबिलिटी ऐसे मोड़ पर है, जहां मौजूदा और साथ ही आने वाली दोनों तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए नए युग के समाधान की जरूरत है.” (MG Motor EV Comet)

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इंडस्ट्री डिजिटल युग में आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे बड़ी संख्या में इनोवेशन होंगे जो भविष्य की तकनीकों से लेकर अद्वितीय डिजाइनों से लेकर स्वच्छ गतिशीलता और कई अन्य तक हो सकते हैं.चाबा ने कहा, “एमजी में ह म ‘धूमकेतु’ के माध्यम से हम में से प्रत्येक के लिए बेहतर भविष्य के लिए समाधान तैयार करने की दिशा में आवश्यक निर्णायक कदम और ‘विश्वास की छलांग’ लगाने का इरादा रखते हैं.” (MG Motor EV Comet)

MG Comet के शानदार फीचर्स

फिलहाल एमजी ने इस कार के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कोई बात नहीं की है. इस इलेक्ट्रिक कार को Wuling Air EV के नाम से इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जा चुका है. फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी और भारतीय कंडीशन के हिसाब से इसमें कुछ चेंजेस कर इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. (MG Motor EV Comet)