Color Coded Stickers : सावधान! आज ही अपनी गाड़ी पर लगवाएं ये स्टीकर, वरना लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना, जाने पूरा प्रोसेस...
Color Coded Stickers: Be careful! Get this sticker installed on your car today itself, otherwise a fine of Rs 10,000 will be imposed, know the complete process... Color Coded Stickers : सावधान! आज ही अपनी गाड़ी पर लगवाएं ये स्टीकर, वरना लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना, जाने पूरा प्रोसेस...




Color Coded Stickers :
नया भारत डेस्क : सरकार ने 10 हजार का जुर्माना रखा है ताकि सभी अपनी कारों पर ये स्टिकर लगवा लें। इस स्टिकर से चोरी, ट्रैफिक नियमों को तोड़ना और एक्सीडेंट (Theft from stickers, breaking traffic rules and accidents) करके भाग जाना जैसी कई वारदातों को रोका जा सकता है। यही वजह है कि केंद्र सरकार हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की डेडलाइन जारी भी हो चुकी है। इसमें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए सभी टू-व्हीलर्स पर हाई HSRP लगा होना जरूरी है। (Color Coded Stickers)
वहीं, फोर-व्हीलर्स में कलर कोडेड स्टीकर (Color coded stickers in four-wheelers) लगा होना अनिवार्य है। गाड़ी की सेफ्टी में कलर कोडेड स्टीकर का भी अहम रोल है। ये छोटा सा स्टीकर गाड़ी की पूरी कुंडली निकाल देता है। ये नहीं होने पर आपके ऊपर 5,000 से 10,000 रुपए का चालान भी हो सकता है। (Color Coded Stickers)
कलर कोडेड स्टीकर क्या है ?
नए नियमों के मुताबिक, किसी भी फोर-व्हीलर की विंडशील्ड पर कलर कोडेड स्टीकर लगा होना अनिवार्य है। इस सीक्रेट कोड में गाड़ी से जुड़ी सारी डिटेल्स जैसे- चेसिस और इंजन नंबर, परचेजिंग डेट, गाड़ी का मॉडल, डीलर और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (Details like- chassis and engine number, purchasing date, vehicle model, dealer and registration authority)आदि होता है। कार में ये दोनों कोड कलर कोटेड स्टीकर पर भी लिखे होते हैं, जिसे विंडशील्ड पर लगाया जाता है। (Color Coded Stickers)
स्टीकर के कलर के जरिए यह पता चलता है कि गाड़ी किस फ्यूल से चलती है। जैसे कि डीजल गाड़ी के लिए ऑरेंज स्टिकर, पेट्रोल/सीएनजी गाड़ी के लिए लाइट ब्लू स्टिकर और इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए ग्रे स्टिकर (gray stickers for electric car) लगाया जाता है। इससे ये भी पता चलता है कि गाड़ी किस भारत स्टेज वैरिएंट (BSIII, BSIV या BSVI) की है। स्टीकर से गाड़ी की उम्र का भी पता चल जाता है। (Color Coded Stickers)
कलर कोडेड स्टीकर के लिए ऑनलाइन प्रोसेस
i. पेमेंट करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड(User name and password) का यूज करके लॉगिन करें। पेमेंट के बाद रसीद भी मिल जाएगी। (Color Coded Stickers)
ii. अब जैस आपके व्हीकल की HSRP तैयार हो जाएगी, आपको मैसेज के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी।
iii. अब फॉर्म सबमिट करें। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) पर एक यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा।
iv. आपका व्हीकल प्राइवेट यूज के लिए है तो व्हीकल कैटेगरी के तहत 'non-transport' पर क्लिक करें।
v. अब व्हीकल नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, एड्रेस, कॉन्टैक्ट,फ्यूल(Vehicle Number,Chassis Number,Engine Number,Address,Contact,Fuel) सभी जैसी जरूरी डिटेल दें। (Color Coded Stickers)
vi. यहां रजिस्ट्रेशन प्लेट, कलर स्टीकर, रिप्लेसमेंट (Registration Plate, Color Sticker, Replacement) या अपना जरूरी ऑप्शन सिलेक्ट करें। (Color Coded Stickers)