GST Bill Verify : अब बिना किसी परेशानी के अपने जीएसटी बिल को करें वेरीफाई, ये है आसान तरीका...

GST Bill Verify: Now verify your GST bill without any hassle, this is the easy way... GST Bill Verify : अब बिना किसी परेशानी के अपने जीएसटी बिल को करें वेरीफाई, ये है आसान तरीका...

GST Bill Verify : अब बिना किसी परेशानी के अपने जीएसटी बिल को करें वेरीफाई, ये है आसान तरीका...
GST Bill Verify : अब बिना किसी परेशानी के अपने जीएसटी बिल को करें वेरीफाई, ये है आसान तरीका...

 GST Bill Verify :

 

नया भारत डेस्क : जीएसटी के जरिये कई लोग टैक्स चोरी कर रहे हैं। जीएसटी इनवॉयस के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। कई बार ग्राहक जब जीएस बिल अपलोड करते हैं तो जब उन्हें पता चलता है कि उनके पास फेक जीएसटी बिल है। ऐसे में अब ग्राहक आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनके पास जो जीएसटी बिल है वो असली है या फिर नकली। आइए, हम आपको बताते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है। (GST Bill Verify)

जीएसटी बिल की जांच कैसे करें

आपको सबसे पहले जीएसटी की अधिकारिक वेबसाइट () पर जाना है।

अब आपको ‘टैक्सपेयर सर्च’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद ‘जीएसटीआईएन द्वारा खोजें’ पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर शो हो रहे सर्च बॉक्स पर जीएसटीआईएन को चेक करना होगा। जीएसटीआईएन नंबर जीएसटी इनवॉइस पर होता है।

यहां आपको वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स दिखेगी।

इस तरीके से भी जीएसटी बिल को करें चेक

फेक जीएसटी बिल को चेक करना काफी आसान है। दुकानदार या डीलर जब जीएसटी बिल देते हैं तो उस पर जीएसटीआईएन नंबर के जरिये भी चेक कर सकते हैं कि यह बिल असली है या नकली। दरअसल, जीएसटीआईएन नंबर के पहले दो डिजिट राज्य का कोड होता है और उसके बाद के 10 नंबर दुकानदार या डीलर का पैन नंबर होता है। (GST Bill Verify)

वहीं, 13वीं संख्या पैन धारक की इकाई होती है और 14वां अंक ‘Z’ और 15वां ‘चेकसम अंक’ होता है। इस फॉर्मेट के जरिये आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके पास असली जीएसटी बिल है या नकली जीएसटी बिल। (GST Bill Verify)

जीएसटी बिल क्या होता है

जीएसटी बिल को जीएसटी चालान भी कहा जाता है। यह विक्रेता द्वारा वस्तुओं और सर्विस की खरीदार का ब्यौरा रखने के लिए बनाया गया है। यह एक डॉक्यूमेंट है। इसमें नाम, डिटेल्स, खरीदी गई वस्तुओं, तारीख,डिस्काउंट आदि शामिल होती है। (GST Bill Verify)