Bank Holiday In India: बड़ी खबर! इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक? यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट...
7 October 2023 Bank Holiday In India: Big news! Will banks remain closed in these states? See the complete list of holidays here... 7 October 2023 Bank Holiday In India: बड़ी खबर! इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक? यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट...




October 2023 Bank Holiday In India:
नया भारत डेस्क : देशभर में अक्टूबर में नवदुर्गा, गाँधी जयंती समेत कई त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में सितम्बर की तरह अक्टूबर में भी छुट्टियों का भंडार है. त्योहारों के चलते कई मौके पर बैंकों में छुट्टी भी रहेगी. देश के कई जिलों में बैंक बंद रहेंगे. चलिए देखते है पूरी लिस्ट.... सितंबर महीने की तरह ही अक्टूबर महीने में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है, इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप इस महीने बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in October 2023) जरूर देख लें. (October 2023 Bank Holiday In India)
1 अक्टूबर 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
3 अक्टूबर की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
4 अक्टूबर की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
5 अक्टूबर की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
6 अक्टूबर की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
7 अक्टूबर: शनिवार - आमतौर पर, बैंक शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं.
8 अक्टूबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 अक्टूबर, 2023- महालया, दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 अक्टूबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 अक्टूबर 2023- कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
22 अक्टूबर 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर, 2023- दशहरा, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई), गंगटोक, में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा, चौथा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे.