Okaya EV: ओकाया EV ने लॉन्च किया वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर! ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर चलेगा 125km तक, बैटरी होगी 2500W, जानिए अन्य फीचर्स के बारे में...
Okaya EV: Okaya EV launches waterproof electric scooter! This powerful electric scooter will run up to 125km, battery will be 2500W, know about other features... Okaya EV: ओकाया EV ने लॉन्च किया वॉटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर! ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर चलेगा 125km तक, बैटरी होगी 2500W, जानिए अन्य फीचर्स के बारे में...




Okaya EV electric scooter :
नया भारत डेस्क : Okaya EV के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F3 की कीमत 99,999 रुपये है और इसको एक बार फुल चार्ज करने पर आप 125 किलोमीटर तक चला सकते हैं। जिस तरह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है। जहां कई नई कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही है। कोई कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक बना रहा है। तो कोई कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रहा है। जैसा कि आप जानते हैं ओला के स्कूटर काफी मशहूर है। (Okaya EV electric scooter)
इसी के बाद भारत की एक कंपनी ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। जो वाटर प्रूफ है कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। इसी स्कूटर को ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया है।
कंपनी इस स्कूटर पर बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की है। कंपनी का दावा यह भी है कि एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 125 किलोमीटर तक चलेगी। (Okaya EV electric scooter)
इसे चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे लगेंगे कंपनी ने बताया कि यह स्कूटर चोरी नहीं हो सकता क्योंकि इसमें कई सुरक्षा के फीचर्स दिए हुए हैं। अब बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे सिर्फ 99,999 में लॉन्च किया है। कंपनी ने कुल जो कलर वैरीअंट में इसे लॉन्च किया है। (Okaya EV electric scooter)