Business Ideas : 50 हजार रुपये से शुरू करें मुर्गी पालन बिजनेस, और हर महीने कमाये लाखों में, सरकार दे रही 35% की सब्सिडी...
Business Ideas: Start poultry business with 50 thousand rupees, and earn in lakhs every month, the government is giving 35% subsidy... Business Ideas : 50 हजार रुपये से शुरू करें मुर्गी पालन बिजनेस, और हर महीने कमाये लाखों में, सरकार दे रही 35% की सब्सिडी...




Poultry Farming Business :
नया भारत डेस्क : एक सफल बिजनेस आपको आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन दे सकता है। देसी मुर्गी पालन के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है. सिर्फ 40 से 50 हजार रुपये में इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसे आप घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं मुहैया कराती हैं. (Poultry Farming Business)
कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं, जिसे आप गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच मुर्गी पालन (Poultry farming) एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभर रहा है। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है। इस बिजनेस को आप घर पर 40,000-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसे घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। (Poultry Farming Business)
पहले के समय में लोगों का मानना होता था कि मुर्गी पालन या खेती-किसानी से अच्छी कमाई नहीं हो सकती। लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोग मुर्गी पालन कर बंपर कमाई कर रहे हैं। इस बिजनेस में मूर्गी की नस्लों का सही तरीके से चुनाव करना सबसे जरूरी काम है।
इन नस्लों का करें पालन :
अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा हासिल करना चाहते हैं तो कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों को पाल सकते हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नेशनल लाइव स्टॉक पोर्टल पर भी विजिट कर कर सकते हैं। इसके अलावा नाबार्ड के तहत भी मुर्गी पालन के लिए किसानों को बढ़िया सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से लोन भी लिया जा सकता है। (Poultry Farming Business)
मिलेगा इतना मुनाफा :
अगर आप 10 से 15 मुर्गियों के साथ इसके बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो करीब 50,000 रुपये लागत आएगी। आप इन्हें बाजार में बेंच सकते हैं। यह आपको लागत से दो गुना ज्यादा मुनाफा दे सकती हैं। सालभर में एक देसी मुर्गी लगभग 160 से 180 अंडे देती हैं। (Poultry Farming Business)