Redmi 13C : आ गया रेड्मी का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत 10 हजार से भी कम, जाने स्पेसिफिकेशन...

Redmi 13C: Redmi's cheapest smartphone has arrived, price is less than Rs 10 thousand, know the specifications... Redmi 13C : आ गया रेड्मी का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत 10 हजार से भी कम, जाने स्पेसिफिकेशन...

Redmi 13C : आ गया रेड्मी का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत 10 हजार से भी कम, जाने स्पेसिफिकेशन...
Redmi 13C : आ गया रेड्मी का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत 10 हजार से भी कम, जाने स्पेसिफिकेशन...

Redmi 13C :

 

नया भारत डेस्क : जिसका लंबे समय से इंतजार था, आखिरकार नाइजीरिया में लॉन्च हो गया है. यह Redmi 12C का उत्तराधिकारी है और उम्मीद है कि जल्द ही भारत सहित अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा. यह बजट स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, Android 13 OS, MediaTek Helio G85 चिपसेट और 90Hz HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. आइए जानते हैं Redmi 13C की कीमत, फीचर्स और सबकुछ… (Redmi 13C)

कीमत

आदिमोराहब्लॉग की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया में Redmi 13C के 4GB+128GB मॉडल की कीमत NGN 98,100 (लगभग 10,100 रुपये) है। जबकि इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत NGN 108,100 (लगभग 11,000 रुपये) और 8GB+256GB मॉडल की कीमत NGN 121,100 (लगभग 12,500 रुपये) है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे ब्लैक और क्लोवर ग्रीन शेड्स में उतारा गया है और यह ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि, Redmi 12C ने मार्च में भारत में अपना डेब्यू किया था। फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये थी। (Redmi 13C)

स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार Redmi 13C एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें 1080×2460 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन 9nm मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। (Redmi 13C)

फोटोग्राफी के लिए, Redmi 13C में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है जिसमें दो 2-मेगापिक्सेल शूटर के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। नया रेडमी फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है। (Redmi 13C)