CCTV Camera in Train : रेलवे बोर्ड का बड़ा ऐलान! अब सभी ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा, जाने पूरी डिटेल...
CCTV Camera in Train: Big announcement from Railway Board! Now CCTV cameras will be installed in all trains, know complete details... CCTV Camera in Train : रेलवे बोर्ड का बड़ा ऐलान! अब सभी ट्रेनों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा, जाने पूरी डिटेल...




CCTV Camera in Train :
नया भारत डेस्क : रेलवे बोर्ड ने तकनीक की मदद से रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेल संरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। एक अहम फैसले के तहत पांच हजार ट्रेन इंजन के बाहर और केबिन के अलावा 54 हजार कोच में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया गया है। इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित कैमरों से ऑनलाइन निगरानी हो सकेगी। (CCTV Camera in Train)
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बढ़ती ट्रेन दुर्घटनाओं की रोकथाम में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित होंगे। आंध्र प्रदेश की रेल दुर्घटना लाल सिग्नल के कारण हुई, जिसमें दो पायलाटों की मौके पर मौत हो गई। इसे देखते हुए रेलवे ने सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। एक अन्य फैसले में रेलवे बोर्ड ने 54 हजार कोच में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। (CCTV Camera in Train)
इसमें प्रत्येक कोच में प्रवेश-निकास सहित आठ कैमरे लगेंगे। रेलवे की प्रीमियम ट्रेनें राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो व वंदे भारत ट्रेन (सात हजार कोच) में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। योजना का विस्तार करते हुए रेलवे बोर्ड मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों व लोको ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने जा रही है। (CCTV Camera in Train)