Airtel Recharge Plan : अब सिर्फ 19 रूपए में मिलेगा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा, एयरटेल लेकर आया है ये शानदार रिचार्ज प्लान...
Airtel Recharge Plan: Now you will get unlimited free calling and data for just Rs 19, Airtel has brought this great recharge plan... Airtel Recharge Plan : अब सिर्फ 19 रूपए में मिलेगा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेटा, एयरटेल लेकर आया है ये शानदार रिचार्ज प्लान...




Airtel Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 19 रुपये के टॉप अप प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। वो भी एक या दो घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे 24 घंटों के लिए फ्री बातचीत कर सकते हैं। सिर्फ एयरटेल ही नहीं, आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री बातचीत कर सकते हैं। कॉल बेनेफिट का सात इसमें डेटा भी मिलता है। इसमें ग्राहकों को 200MB डेटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन की ही। इस प्लान के फायदे आप 2 दिन तक उठा सकते हैं।