World's Slimmest 5G Smartphone : भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, इसमें है लेटेस्ट फीचर्स.

World's Slimmest 5G Smartphone: The world's thinnest 5G phone will be launched in India, it has the latest features. World's Slimmest 5G Smartphone : भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, इसमें है लेटेस्ट फीचर्स.

World's Slimmest 5G Smartphone : भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, इसमें है लेटेस्ट फीचर्स.
World's Slimmest 5G Smartphone : भारत में लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, इसमें है लेटेस्ट फीचर्स.

World's Slimmest 5G Smartphone, World's thinnest 5G smartphone:

 

भारतीय मोबाइल बाजार में एक नया स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहा है, जिसका नाम मोटोरोला मोटो एज 30 है.ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस मोबाइल की मोटाई सिर्फ 6.79 एमएम की है. यह दुनिया का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone in India) है. यह भारत में आज यानी 12 मई को दस्तक देने जा रहा है. साथ ही मोटोरोला पहले ही जानकारी दे चुका है कि इस मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी से पता चलता है कि यह फोन 6.79 एमएम की मोटाई के साथघ दस्तक देगा और यह 155 ग्राम वजनी है.

मोटोरोला का आज लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक देगा, जो न सिर्फ बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा जबकि हाई क्वालिटी की पिक्चर को स्मार्टफोन पर देख सकेंगे. यह स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और कई बड़े ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित होगा. (World’s Slimmest 5G Smartphone)

Motorola Moto Edge 30 के संभावित स्पेसिपिकेशन

Motorola Moto Edge 30 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है और यह 144hz के रिफ्रेश को सपोर्ट करता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प3ओसेसर दिया गया है, जो 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ द्सतक देगा. साथ ही यह मोबाइल एंड्ऱॉयड 12 बेस्ड माययूएक्स स्किन पर काम करता है. (World’s Slimmest 5G Smartphone)

Motorola Moto Edge 30 का कैमरा सेटअप

Motorola Moto Edge 30 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि इसमें सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा और इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. (World’s Slimmest 5G Smartphone)

Motorola Moto Edge 30 की बैटरी और अन्य फीचर्स

Motorola Moto Edge 30 के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4020 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जो एक टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती हैं. फ्लिपकार्ट टीजर पहले ही जानकारी दे चुका है कि यह फोन डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ आएगा. (World’s Slimmest 5G Smartphone)

Motorola Moto Edge 30 की संभावित कीमत

Motorola Moto Edge 30 स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात रकरें तो यह करीब 30 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि यूरोपीय बाजार में इसे 450 यूरो (करीब 36,675 रुपये) में खरीदा जा सकता है.  (World’s Slimmest 5G Smartphone)