eSanjeevani App: अब घर बैठे मिलेगी अच्छी सुविधा, मुफ्त में होगा इलाज, ई-संजीवनी एप से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से कर सकेंगे बात...

eSanjeevani App: Now you will get good facility sitting at home, treatment will be done for free, you will be able to talk to doctor on video call through e-Sanjeevani app... eSanjeevani App: अब घर बैठे मिलेगी अच्छी सुविधा, मुफ्त में होगा इलाज, ई-संजीवनी एप से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से कर सकेंगे बात...

eSanjeevani App: अब घर बैठे मिलेगी अच्छी सुविधा, मुफ्त में होगा इलाज, ई-संजीवनी एप से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से कर सकेंगे बात...
eSanjeevani App: अब घर बैठे मिलेगी अच्छी सुविधा, मुफ्त में होगा इलाज, ई-संजीवनी एप से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से कर सकेंगे बात...

eSanjeevani App :

 

नया भारत डेस्क : सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले शहरी क्षेत्रों की मरीजों के लिए अच्छी खबर है। e-Sanjeevani ऐप एक सरकारी टेलि-मेडसिन ऐप है, जो कि लाइफ सेविंग बनकर उभरा है। पीएम मोदी ने खुद इस ऐप की तरीफ की है। यह एक फ्री टेलि-मेडिसिन ऐप है, जिसे कोई भी आम आमदी घर बैठकर फ्री में डॉक्टर से इलाक की सलाह ले सकता है। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी इस ऐप से घर पर बैठकर फ्री इलाज करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि इस ऐप का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.. (eSanjeevani App)

कैसे करें इस्तेमाल

यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐसे में ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना होगा।
इसके बाद General OPD और Speciality OPD में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
फिर किस लोकेशन की ओपीडी में इलाज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफाइ करना होगा।
इसके लिए आपके मोबाइल नंबर ओटीटी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा।
फिर eSanjeevaniOPD के लिए जरूरी जानकारी जैसे पूरा नाम, ईमेल, लिंग और उम्र की जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद राज्य, जिला और शहर सेलेक्ट करने के साथ ही पता और पिन कोड डालना होगा और हेल्थ रिकार्ड दर्ज करना होगा।
अगर हेल्थ रिकार्ड नहीं है, फिर भी आप Token जनरेट कर सकते हैं। (eSanjeevani App)

इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से पहले ई-संजीवनी ऐप को डाउनलोड करें
ऐप ओपन करने के बाद उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज के सामने विकल्प दिखेंगे। अपने मर्ज के अनुसार दिए गए विकल्प को चुनें।
विकल्प के तौर पर फिजीशियन, ऑर्थोपेडिक, स्किन, डेंट, गायनी और न्यूरो वाले विकल्प दिखाई देंगे।
चुने गए विकल्प के बाद डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-परामर्श लें। (eSanjeevani App)