Hero Karizma XMR 210 Launch : हीरो की नई बाइक Karizma XMR 210 लांच, इन इन फीचर्स से होगा लैस, जाने कीमत...
Hero Karizma XMR 210 Launch: Hero's new bike Karizma XMR 210 launched, will be equipped with these features, know the price... Hero Karizma XMR 210 Launch : हीरो की नई बाइक Karizma XMR 210 लांच, इन इन फीचर्स से होगा लैस, जाने कीमत...




Hero Karizma XMR 210 Launch:
नया भारत डेस्क : देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दमदार, आईकॉनिक और पॉपुलर बाइक Karizma XMR 210 को लॉन्च कर दिया है. लंबे समय के इंतजार के बाद कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है. डिमांड में कमी होने की वजह से कंपनी ने साल 2019 में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था लेकिन 2023 में इस बाइक को नए रूप, नए कलेवर और नए फीचर्स के साथ उतारा है. कंपनी ने 20 साल पहले पहली बार इस बाइक को लॉन्च किया था और अब 2023 में नई करिज्मा को लॉन्च किया है. इस बाइक में नए फीचर्स को जोड़ा गया है. (Hero Karizma XMR 210 Launch)
Hero Karizma XMR 210 में पेट्रोल इंजन :
कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है. ये इंजन 7250 rpm पर 20.4 nm का मैक्सिमम टॉर्क और 9250 rpm पर 25.5 पीएस की पावर जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच दिया गया है. सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर दिया गया है. इसके अलावा एडजस्टेबल विंडशील्ड भी दिया गया है. इसके अलावा बाइक में क्लास-डी LED प्रोजेक्टर हैडलैम्पस दिया गया है. (Hero Karizma XMR 210 Launch)
ऋतिक रोशन को बनाया ब्रांड एंबेसडर :
बता दें कि 90s की याद दिलाने वाली इस बाइक को लेकर कंपनी ने अपनी काफी तैयारी की है. कंपनी ने इस बाइक के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बता दें कि इससे पहले आई Karizma के वो ब्रांड एंबेसडर थे. कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग से पहले कई टीज़र जारी किए हैं. इस नए टीज़र में कंपनी ने बाइक के फ्रंट एंड को रिवील किया है. (Hero Karizma XMR 210 Launch)
2003 में लॉन्च हुई थी सबसे पहले :
कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक साल 2003 में लॉन्च किया था. उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के तौर पर काम करते थे. साल 2006 में इस बाइक को एक बार फिर अपडेट किया गया था. इसके अलावा साल 2007 में कंपनी ने Karizma R और साल 2009 में Karizma ZMR को लॉन्च किया था लेकिन 2019 में डिमांड कम हो गई, जिसके बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया. (Hero Karizma XMR 210 Launch)