LPG Price : बड़ी खुशखबरी! अब 400 रुपये हुआ सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जाने नये जारी दाम...
LPG Price: Great news! Now gas cylinder has become cheaper by Rs 400, know the newly released price... LPG Price : बड़ी खुशखबरी! अब 400 रुपये हुआ सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जाने नये जारी दाम...




LPG Price :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। रक्षाबंधन के अवसर पर यह देश की महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है। मोदी सरकार के इस फैसले से अब उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर 400 रुपए सस्ते मिलेंगे। जबकी बाकी उपभोक्ताओं को 200 रुपए कम कीमत पर गैस सिलेंडर मिलेगा। (LPG Price)
देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं। बता दें कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके बाद लगातार 5 महीने तक घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर रहे। (LPG Price)
दूसरे शहरों में क्या है रेट
बीते मंगलवार तक कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है। (LPG Price)