E-Shram: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब E-Shram योजना में मिलेगा 2 लाख का यह फायदा....

E-Shram: Modi government's big announcement- Now this benefit of 2 lakh will be available in E-Shram scheme.... E-Shram: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब E-Shram योजना में मिलेगा 2 लाख का यह फायदा....

E-Shram: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब E-Shram योजना में मिलेगा 2 लाख का यह फायदा....
E-Shram: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- अब E-Shram योजना में मिलेगा 2 लाख का यह फायदा....

 E Shram Card :

 

नया भारत डेस्क : सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए ई श्रम पोर्टल को लॉन्च किया है । भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल (E Shram Portal) पर कुल रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार हो चुकी है. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने अभी हाल ही में इसके बारे में जानकारी दी थी. (E Shram Card)

देश के गरीब और मजदूर वर्ग के लिए केंद्र सरकार कई स्कीमें चला रही है. देश के गरीब तबके को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दिसंबर 2022 में भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कुल श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार चली गई थी. श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. (E Shram Card)

मुफ्त में मिलता है बीमा

फिलहाल ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को सरकार दो लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रही है. ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. इसमें बीमा के लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर किसी श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या कोई पूर्ण रूर से दिव्यांग हो जाते हैं, तो 2 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है. वहीं, आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये का बीमा मिलता है. (E Shram Card)

आधार कार्ड है जरूरी

ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड (Aadhaar card), चाहिए. आधार से एक्टिव मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए. इसके अलावा बैंक अकाउंट भी जरूरी है. अगर जिनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी (CSC) केंद्र से संपर्क कर सकते हैं और बॉयोमैट्रिक माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आपका मोबाइल नंबर भी यहीं पर आधार में अपडेट हो जाएगा. ( E Shram Card)

किसे नहीं मिलेगा इसका लाभ?

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसके जरिए असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसका मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करना है. अगर कोई सरकार की पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है, तो वो व्यक्ति ई-श्रम कार्ड योजना से नहीं जुड़ सकता. वहीं पीएम किसान योजना के लाभार्थी भी ई-श्रम स्कीम के तहत पैसा नहीं ले सकते हैं. कोई भी कामगार जो असंगठित है और 16-59 वर्ष के आयु वर्ग का है, ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है. (E Shram Card)

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में दुकान का नौकर/सेल्समैन/हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर आदि शामिल हैं. ये सभी लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा. (E Shram Card)

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पेज के एकदम साइड में मौजूद होगा.
फिर ‘ई-श्रम पर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा दर्ज करना होगा.
फिर Send OTP पर क्लिक करें.
इसके बाद OTP दर्ज करें और फिर ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
फिर आपको अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और बैंक डिटेल दर्ज करनी होंगी.
फिर आपका जिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. (E Shram Card)