WhatsApp Updates : कंपनी ने यूज़र्स के लिए लाया नया फीचर, रोल आउट किए नए और रिएक्शन फीचर.
WhatsApp Updates: The company brought a new feature for the users, rolled out new and reaction features. WhatsApp Updates : कंपनी ने यूज़र्स के लिए लाया नया फीचर, रोल आउट किए नए और रिएक्शन फीचर.




WhatsApp Updates :
लोकप्रिय सोशल मेसेजिंग एप WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया है। फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर आज इसकी जानकारी दी। आज 5 मई से सभी व्हाट्सएप यूजर्स WhatsApp Users इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन रिएक्शन की मदद से यूजर्स चैट करते समय आसानी से अपनी बात समझा पाएंगे।
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर बताया है कि आज से व्हाट्सएप रिएक्शन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। व्हाट्सएप ने शुरुआत में 6 इमोजी को रोलआउट किया है, जिसमें इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स जैसे इमोजी शामिल हैं। मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले समय में कुछ नए इमोजी को लॉन्च किया जाएगा।
इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे ही व्हाट्सएप पर इमोजी रिएक्शन करेंगे काम । चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। (WhatsApp Updates)
इन स्टेप्स को फॉलो करें : –
चैट ओपन करें।
उस मैसेज को प्रेस करके होल्ड करें जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं।
इसके बाद, 6 इमोजी रिएक्शन के साथ एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिसके ज़रिए आप अपना रिएक्शन दे सकते हैं।
इनमें से किसी एक रिएक्शन को चुनें।
इमोजी रिएक्शन सेलेक्टेड टेक्स्ट के नीचे दिखाई देने लगेगा। (WhatsApp Updates)