Railway Ticket: इस कंपनी ने रेल यात्रियों की करदी मौज, सस्ते दामों में मिल रहा टिकट, अब महीने में ले सकेंगे ज्यादा टिकट...

Railway Ticket: This company made the railway passengers happy, tickets are available at cheap prices, now more tickets can be taken in a month... Railway Ticket: इस कंपनी ने रेल यात्रियों की करदी मौज, सस्ते दामों में मिल रहा टिकट, अब महीने में ले सकेंगे ज्यादा टिकट...

Railway Ticket: इस कंपनी ने रेल यात्रियों की करदी मौज, सस्ते दामों में मिल रहा टिकट, अब महीने में ले सकेंगे ज्यादा टिकट...
Railway Ticket: इस कंपनी ने रेल यात्रियों की करदी मौज, सस्ते दामों में मिल रहा टिकट, अब महीने में ले सकेंगे ज्यादा टिकट...

HDFC Bank Credit Card Offer :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रेल में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन से यात्रा करने वालों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब ट्रेन की टिकट सस्ते दाम में बुक कर सकते हैं. दरससल एक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ मिलकर ट्रेन (Train) से यात्रा करने वालों को काफी बेहतर ऑफर दे रही है. ऐसे में आप ट्रेन की टिकट बुक करना काफी सस्ता पड़ सकता है. आइए जानते है टिकट बुक करने का तरीका : (IRCTC Ticket Booking)

दरअसल, भारत में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही भारत में अब अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड भी मौजूद है. डिजिटल दुनिया के विस्तार और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की स्वीकृति के परिणामस्वरूप क्रेडिट कार्ड कारोबार काफी प्रगति पर है. क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियां अपने इस कारोबार को बढ़ाने के लिए लगातार नए फैसले ले रही है और हर संभव प्रयास कर रही है. (IRCTC Ticket Booking)

HDFC Bank Repay IRCTC Credit Card :

अब हाल ही में HDFC बैंक ने RuPay IRCTC Credit Card लॉन्च किया है. IRCTC के सहयोग से HDFC बैंक ने HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card बनाया है. इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये है और ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए यह एक काम का क्रेडिट कार्ड हो सकता है. (IRCTC Ticket Booking)

Reward Points :

कार्ड कई रिवार्ड प्वाइंट देता है और इससे ट्रेन की टिकट बुक करने पर भी फायदा हो सकता है. वहीं कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर कोई ट्रांजैक्शन इस कार्ड के जरिए की जाती है तो Welcome Benefit के तौर पर 500 रुपये का Amazon Voucher दिया जाएगा. वहीं 100 रुपये खर्च करने पर 5 Reward Point दिए जाएंगे और स्मार्ट बाय के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग पर 5% का Incremental Discount दिया जाएगा. इससे ट्रेन टिकट बुकिंग में फायदा मिलेगा. (IRCTC Ticket Booking)

Indian Railway :

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए लॉन्ज का फायदा भी उठाया जा सकता है. इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से एक साल में 4 रेलवे लॉन्ज का फायदा लिया जा सकता है और एक क्वार्टर में एक बार रेलवे लॉन्ज का लाभ लिया जा सकता है. (IRCTC Ticket Booking)

IRCTC Credit Card :

इसके अलावा कहीं और खर्च करने पर 100 रुपये के खर्च पर 1 Reward Point दिया जाएगा. इस कार्ड से अर्जित रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल कई वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जा सकता है. साथ ही IRCTC वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन करने पर छूट मिल सकती है. ट्रांजैक्शन की राशि 400 रुपये से 5000 रुपये के बीच होनी चाहिए. इससे भी लोगों को काफी फायदा मिलेगा. (IRCTC Ticket Booking)