New Labour Code : खुशखबरी! प्राइवेट हो या सरकारी सभी Employe को मिलेगी हफ्ते में 3 दिन छुट्टी, जानिये कब से होगा लागू, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट...
New Labor Code: Good News! Be it private or government, all employees will get 3 days holiday in a week, know when it will be applicable, see the latest updates here... New Labour Code : खुशखबरी! प्राइवेट हो या सरकारी सभी Employe को मिलेगी हफ्ते में 3 दिन छुट्टी, जानिये कब से होगा लागू, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट...




New Labour Code Update :
देशभर में काम कर रहे नौकरीपेशा लोगों जल्द ही राहत मिलने वाली है। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार देश में न्यू लेबर कोड लागू करने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए सरकार काफी समय से तैयारी कर रही है। हालांकि, देश में न्यू लेबर कोड कब लागू होगा? इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह तय है कि इसे जल्द में ही लागू किया जाएगा। न्यू लेबर कोड लागू होने से वीकली ऑफ (Weekly Off) से लेकर सैलरी में भी बदलाव होगा। इससे लोगों की निजी जिंदगी और काम में बहुत राहत मिलेगी। (New Labour Code)
देशभर में एकसाथ लागू होगी व्यवस्था :
केंद्र सरकार पूरे देश में एकसाथ इस व्यवस्था को लागू करना चाहती है. सभी राज्य इस व्यवस्था में एकसाथ एंट्री करेंगे. इससे लोगों की पर्सनल लाइफ और काम को एकसाथ बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
होंगे 4 नए कोड :
आपको बता दें इसमें 4 नए कोड होंगे जो कि लेबर कोड वेज (Wage), सोशल सिक्योरिटी (Social Security), इंडस्ट्रियल रिलेशंस (Industrial Relations) और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी (Occupational Safety) से जुड़े हैं. (New Labour Code)
3 दिन की होगी छुट्टी
इस कोड में 3 दिन की छुट्टी पर भी चर्चा की जाएगी यानी कि नौकरी करने वालों की हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी हुआ करेगी. नए कोड में 3 दिन की छुट्टी होगी और 4 दिन काम करना होगा. बता दें काम करने के घंटों में इजाफा होगा. यानी अभी अगर आप 9 घंटे काम करते हैं तो नई व्यवस्था में आपको 12 घंटे काम करना होगा. कुल मिलाकर आपको एक हफ्ते में 48 घंटे काम करना होगा. (New Labour Code)
सैलरी में भी होगा बदलाव
इसके अलावा सैलरी के नियमों में भी बदलाव की बात चल रही है. कर्मचारियों की इन हैंड सैलरी में भी बदलाव होगा. इस कोड के बाद में पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा, जिससे उन्हें रिटारमेंट पर ज्यादा फायदा मिलेगा. (New Labour Code)
6 महीने बाद मिल सकती है लंबी छुट्टी :
नए लेबर कोड के तहत आपको लंबी छुट्टी लेने के लिए किसी भी कंपनी में 180 दिन काम करना जरूरी होगा. वहीं, अभी इसके लिए आपको 240 दिन काम करना जरूरी होता है. अगर आप किसी कंपनी में 6 महीने काम कर चुके हैं तो आप वहां पर लंबी छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. (New Labour Code)