Indian Railways Puja Special Train : रेलवे का बड़ा तोहफा! दीपावली-छठ के लिए 15 पूजा स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी शुरुआत, जाने डिटेल...

Indian Railways Puja Special Train: Big gift from Railways! 15 puja special trains announced for Diwali-Chhath, will start from this day, know details... Indian Railways Puja Special Train : रेलवे का बड़ा तोहफा! दीपावली-छठ के लिए 15 पूजा स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी शुरुआत, जाने डिटेल...

Indian Railways Puja Special Train : रेलवे का बड़ा तोहफा! दीपावली-छठ के लिए 15 पूजा स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी शुरुआत, जाने डिटेल...
Indian Railways Puja Special Train : रेलवे का बड़ा तोहफा! दीपावली-छठ के लिए 15 पूजा स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान, इस दिन से होगी शुरुआत, जाने डिटेल...

Indian Railways Puja Special Train :

 

नया भारत डेस्क : रेलवे बोर्ड ने त्योहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिए, रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा और आराम का अनुभव हो सके. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना और उनकी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाना है. (Indian Railways Puja Special Train)

नवंबर में प्रमुख त्योहार दुर्गा पूजा, दिवाली पूजा और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 7 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन को शुरू करने का निर्णय लिया है. इसमें 7 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन 05537/05538 का संचालन होगा. यह ट्रेन 10 दिसंबर तक चलेगी. 05537/05538 स्पेशल ट्रेन दरभंगा-दौराई स्टेशन के बीच संचालित होगी. मगर,यह समस्तीपुर, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली कैंट, बदायूं, कासगंज, मथुरा, जयपुर, अजमेर स्टेशनों पर ठहरने के बाद दौराई पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन इन्हीं स्टेशनों से वापस होगी. (Indian Railways Puja Special Train)

इसके अलावा स्पेशल ट्रेन 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस) 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को, 01653 (वाराणसी-श्रीवैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस) 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को, 04645 (बरौनी-बरौनी एक्सप्रेस) 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, 04518 (चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस) 02 से 30 नवंबर तक, चंडीगढ़ से हर गुरुवार को, 04517 (गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस) 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को, 04530 (भटिंडा- बनारस एक्सप्रेस) 05 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को, 04529 (बनारस-भटिंडा एक्सप्रेस) 06 से 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को, (Indian Railways Puja Special Train)

04060 (आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस ) 07 से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, और शुक्रवार को,04080 (नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस) 06 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को, 04079 (वाराणसी- नई दिल्ली एक्सप्रेस ) 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को, 04488 (आनंद विहार- गोरखपुर एक्सप्रेस) 04 से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को, 04487 (गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस) 05 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को, (Indian Railways Puja Special Train)

04646 (जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को, 04059 (जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस) आठ नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को संचालित होगी. इसके साथ ही जल्द और स्पेशल ट्रेनों के ऐलान होने की उम्मीद है. (Indian Railways Puja Special Train)

पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14207 प्रतापगढ़ वाया बरेली-दिल्ली और 14208 दिल्ली वाया बरेली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस और 14205 अयोध्या कैंट वाया बरेली दिल्ली और 14206 दिल्ली वाया बरेली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस ने एक एक स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया गया है. इससे वेटिंग वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी. (Indian Railways Puja Special Train)