Recharge Plans: ढेर सारे फ्री OTT और अनलिमिटेड कॉलिंग सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio, Vi और Airtel के ये सस्ते प्लान, मुफ्त में चाहिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन...तो यहाँ देखे डिटेल्स ....

Recharge Plans: These cheap plans of Jio, Vi and Airtel come with a lot of free OTT and unlimited calling subscriptions, you need Disney + Hotstar subscription for free ... then see the details here .... Recharge Plans: ढेर सारे फ्री OTT और अनलिमिटेड कॉलिंग सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio, Vi और Airtel के ये सस्ते प्लान, मुफ्त में चाहिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन...तो यहाँ देखे डिटेल्स ....

Recharge Plans: ढेर सारे फ्री OTT और अनलिमिटेड कॉलिंग सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio, Vi और Airtel के ये सस्ते प्लान, मुफ्त में चाहिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन...तो यहाँ देखे डिटेल्स ....
Recharge Plans: ढेर सारे फ्री OTT और अनलिमिटेड कॉलिंग सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio, Vi और Airtel के ये सस्ते प्लान, मुफ्त में चाहिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन...तो यहाँ देखे डिटेल्स ....

Recharge Plans:

 

नया भारत डेस्क : Reliance Jio ने कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल सभी की ओर से कई बंडल्ड प्रीपेड प्लान्स का विकल्प यूजर्स को दिया जा रहा है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के अलावा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। यानी कि अगर आपने इन प्लान्स से रीचार्ज किया है तो अलग से डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। (Recharge Plans)

Reliance Jio Disney+ Hotstar Plans -

रिलायंस जियो ने हाल ही में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देने वाले कई प्रीपेड प्लान्स बंद कर दिए हैं। अब जियो यूजर्स को दो रीचार्ज प्लान्स का विकल्प इस सब्सक्रिप्शन के लिए मिलता है। पहला 1,499 रुपये कीमत वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB डेली डाटा मिलता है। वहीं, दूसरे 4,199 रुपये कीमत वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है और इसमें 3GB डेली डाटा मिलता है। दोनों ही प्लान्स में एक साल का Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे भी देते हैं। (Recharge Plans)

Airtel Disney+ Hotstar Plans -

एयरटेल यूजर्स को सात ऐसे प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प मिलता है, जिनके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। 399 रुपये, 499 रुपये और 599 रुपये कीमत वाले प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें क्रम से 2.5GB, 2GB और 3GB डेली डाटा मिलता है। 181 रुपये कीमत वाला प्लान 30 दिन के लिए डेली 1GB डाटा देता है। 84 दिन की वैलिडिटी चाहिए तो 839 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है और 2GB डेली डाटा मिलता है।

वहीं 2,999 रुपये और 3,359 रुपये कीमत वाले प्लान्स 365 दिनों की वैधता देते हैं। इनमें क्रम से 2GB और 2.5GB डेली डाटा मिलता है। 399 रुपये, 181 रुपये और 839 रुपये वाले प्लान में तीन महीने और बाकी प्लान्स में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। (Recharge Plans)

Vodafone Idea Disney+ Hotstar Plans -

आप Vi यूजर हैं तो 28 दिन की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्लान और 30 दिन की वैलिडिटी वाला 151 रुपये का प्लान दोनों तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन देते हैं। इन प्लान्स में क्रम से 2.5GB डेली डाटा और 8GB कुल डाटा मिलता है। इनके अलावा 499 रुपये और 601 रुपये वाले प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें क्रम से 2GB और 3GB डेली डाटा मिलता है।

901 रुपये वाला प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और 3GB डेली डाटा मिलता है। 1,066 रुपये और 3,099 रुपये वाले प्लान्स क्रम से 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और दोनों में 2GB डेली डाटा मिलता है। 399 रुपये और 151 रुपये वाले प्लान्स के अलावा बाकियों में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। (Recharge Plans)