Swott Armor 007 Smartwatch Review : इस दिवाली 2000 रुपए से भी कम कीमत में खरीदें ये स्मार्टवॉच जैसी SWOTT Armor 007, फीचर जानकर रह जाएंगे दंग...

Swott Armor 007 Smartwatch Review: This Diwali, buy this smartwatch like SWOTT Armor 007 for less than Rs 2000, you will be stunned to know the features... Swott Armor 007 Smartwatch Review : इस दिवाली 2000 रुपए से भी कम कीमत में खरीदें ये स्मार्टवॉच जैसी SWOTT Armor 007, फीचर जानकर रह जाएंगे दंग...

Swott Armor 007 Smartwatch Review : इस दिवाली 2000 रुपए से भी कम कीमत में खरीदें ये स्मार्टवॉच जैसी SWOTT Armor 007, फीचर जानकर रह जाएंगे दंग...
Swott Armor 007 Smartwatch Review : इस दिवाली 2000 रुपए से भी कम कीमत में खरीदें ये स्मार्टवॉच जैसी SWOTT Armor 007, फीचर जानकर रह जाएंगे दंग...

Swott Armor 007 Smartwatch Review : 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप Smartwatch खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि Smartwatch पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। भारत में हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर Armor 007 को लॉन्च किया था । वॉच की कीमत 2 हजार रुपये से भी कम है। इतनी सस्ती होने के बावजूद वॉच में बहुत से एडवांस फीचर और लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिल जाती है। स्मार्टवॉच में एक बड़े स्क्वायर डिस्प्ले के साथ एक प्रीमियम मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। दिन के उजाले में इसकी विजिबिलिटी भी काफी शानदार है। इसके अलावा वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स भी मिलती है। चलिए विस्तार से जानते हैं वॉच आपको खरीदनी चाहिए या नहीं... (Swott Armor 007 Smartwatch Review)

1.69 इंच का बड़ा और दमदार डिस्प्ले

स्वॉट का दावा है कि Swott Armor 007 सेगमेंट में सबसे स्मार्ट वियरेबल में से एक है। वॉच एक लाइटवेट एल्यूमीनियम-पीसी हाइब्रिड, आईपी67 बॉडी और स्कीन-फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ एक प्रीमियम बिल्ड और जबरदस्त डिजाइन के साथ आती है, जो न सिर्फ स्टाइल में चार चांद लगा देगी बल्कि दिनभर पहनने पर भी हाई-कंफर्ट प्रदान करती है।

डिस्प्ले में एक बड़ी 1.69 इंच एचडी 240*280 पीपीआई स्क्रीन है जो स्मार्टवॉच सेगमेंट में सबसे ब्राइटेस्ट पैनलों में से एक है। वॉच में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो आपको इसके क्रिप्स और शार्प डिस्प्ले पर कंटेंट को देखने की अनुमति देती है। (Swott Armor 007 Smartwatch Review)

ढेर सारे फिटनेस फीचर्स से है लैस

वॉच एक एडवांस चिपसेट के साथ आती है जो इसकी पर्फोमन्स को बेहतर बना देता है। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है और किसी प्रकार का कोई लेग देखने को नहीं मिलता, जो आपको स्टाइल और मूड के अनुसार, डुअल मेनू स्टाइल और मल्टीपल वॉच फेस प्रदान करता है।

एक हेल्थ और फिटनेस पार्टनर होने के नाते, Swott Armor 007 में मल्टीप्ल इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यह डेली ट्रैकर आपको बेहतर तरीके से ट्रेन करने में मदद करता है। Swott Armor 007 आपके हेल्थ और फिटनेस की 24*7 निगरानी करते हुए आपकी डेली एक्टिविटी पर नजर रखता है। (Swott Armor 007 Smartwatch Review)

फुल चार्ज में मिलेगा 12 दिन का स्टैंडबाय

कंपनी का कहना है कि Swott Armor 007 बेहद पावर एफिशिएंट है और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह आपके उपयोग के आधार पर आपको लगभग 12 दिनों की बैटरी लाइफ देने के लिए स्मार्ट पावर कंजम्पशन इंटेलिजेंस का उपयोग करता है। वॉच में 8 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है। वॉच के अन्य फीचर्स में वेदर फोरकास्ट, कैमरा कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन और बहुत कुछ शामिल हैं। (Swott Armor 007 Smartwatch Review)

कितनी है कीमत और कहां से खरीदें

Swott Armor 007 फिलहाल 1,990 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। इक्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वॉच 10 धांसू कलर ऑप्शन में आती है। (Swott Armor 007 Smartwatch Review)

वॉच को लेकर हमारी राय

यदि आप भी इस समय 2 हजार रुपये से कम में एक शानदार वॉच की तलाश कर रहे हैं तो आप इसकी तरफ देख सकते हैं। क्योंकि हमने इसका इस्तेमाल करीब एक हफ्ते तक किया है जिसमे हमें वॉच में कोई गड़बड़ी या यूजर इंटरफ़ेस में कोई दिक्क्त नहीं लगी। (Swott Armor 007 Smartwatch Review)

वॉच का बैटरी बैकअप भी कमाल का है। लेकिन इसमें हमें एक फीचर की कमी महसूस हुई वह है टेप टू वेक अप परंतु यदि इसकी कीमत से तुलना करें तो यह कमी आपको बहुत मामूली लगेगी। खास बात तो यह है कि इसमें आपको ब्लूटूथ कालिंग का ऑप्शन मिलता है जो इस प्राइस में इसे बाकि सभी ब्रांड्स से अलग बना देता है। (Swott Armor 007 Smartwatch Review)