AJIO Scam: सावधान! AJIO Scam के चलतेलाखों लोग हो रहे शिकार, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, इससे बचने के लिए करे ये काम...

AJIO Scam: Beware! Lakhs of people are becoming victims due to AJIO Scam, High Court orders investigation, do these things to avoid this... AJIO Scam: सावधान! AJIO Scam के चलतेलाखों लोग हो रहे शिकार, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, इससे बचने के लिए करे ये काम...

AJIO Scam: सावधान! AJIO Scam के चलतेलाखों लोग हो रहे शिकार, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, इससे बचने के लिए करे ये काम...
AJIO Scam: सावधान! AJIO Scam के चलतेलाखों लोग हो रहे शिकार, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, इससे बचने के लिए करे ये काम...

AJIO Scam :

 

नया भारत डेस्क : जालसाज लोगों को ठगने के लिए गिफ्ट और स्क्रैच कार्ड/कूपन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जालसाज ग्राहकों से 5000 से लेकर 10 लाख तक का डिपॉजिट कराकर दावा करते ह… दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को एक बड़े स्कैम की जांच करने का आदेश दिया है. इसमें लोगों से ऑनलाइन फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड AJIO के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों का चूना लगाया जा रहा है. कोर्ट का ये आदेश ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AJIO (www.ajio.com) के संचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दायर शिकायत के बाद आया है. कोर्ट ने ऐसे फेक अकाउंट, केवाईसी डीटेल और अकाउंट डीटेल को फ्रीज करने का आदेश दिया है, जिसके जरिए लोगों से लाखों रुपये ठगे गए हैं. (AJIO Scam)

जालसाल नकली स्क्रैच कार्ड, प्राइज स्कीम के जरिए धोखाधड़ी कर रहे हैं?

जालसाज लोगों को ठगने के लिए गिफ्ट और स्क्रैच कार्ड/कूपन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड ग्राहकों से 5000 से लेकर 10 लाख तक का डिपॉजिट कराकर दावा करते हैं कि वे स्क्रैच कार्ड के जरिए कैश जीत सकेंगे. डिपॉजिट लेने के लिए जालसाज कई मोबाइल नंबरों और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. (AJIO Scam)

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 6 संस्थाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनपर AJIO ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम के तहत धोखाधड़ी वाले कॉल/मैसेज भेजने और ग्राहकों को ठगने का आरोप लगाया गया है. इस स्कैम में आजियो के Logo का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली HC ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. (AJIO Scam)

लोग खुद को स्कैम से कैसे बचा सकते हैं?

अगर आपको स्क्रैच कार्ड या प्राइज मनी जीतने वाला कोई कॉल/एसएमएस प्राप्त होता है, तो ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर दें. इनके साथ कभी भी पर्सनल जानकारी साझा न करें या किसी भी बैंक खाते में मनी ट्रांसफर न करें. AJIO जैसी कंपनियां कभी भी ग्राहकों से गिफ्ट के बदले पैसे जमा करने को नहीं कहती हैं. इसके अलावा किसी तरह की कोई आशंका हो तो आजियो कम्यूनिकेशन पर सीधे जानकारी ले सकते हैं. (AJIO Scam)