Top 10 Wine Consuming Country : इस देश में पी जाती है सबसे ज्यादा शराब, हर साल गटक जाते हैं 12 लीटर से ज्यादा शराब, यहाँ देखें देशो की लिस्ट...
Top 10 Wine Consuming Country: Most of the wine is consumed in this country, more than 12 liters of wine is consumed every year, see the list of countries here... Top 10 Wine Consuming Country : इस देश में पी जाती है सबसे ज्यादा शराब, हर साल गटक जाते हैं 12 लीटर से ज्यादा शराब, यहाँ देखें देशो की लिस्ट...




Top 10 Wine Consuming Country :
नया भारत डेस्क : शराब एक ऐसी चीज है, जिसका लोग दिल बहलाने से लेकर गम को दूर करने में इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही शराब के शौकिनों वाले देशों की सूची तैयार की गई है. ProVape.com के एक अध्ययन में, शराब की खपत के मामले में जर्मनी शीर्ष पर पाया गया है. देश में शराब पीने वालों की औसत दर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 12.79 लीटर है. (Top 10 Wine Consuming Country)
आयरलैंड 12.75 लीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, वहीं स्पेन 12.67 लीटर के साथ उसके पीछे रहा. अत्यधिक शराब पीने के लिए प्रसिद्ध होने के बावजूद ब्रिटेन प्रति वर्ष औसतन 11.45 लीटर शराब पीने के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गया. वहीं 9.97 लीटर औसत के साथ अमेरिका 20वें स्थान पर रहा. 10.36 लीटर की औसत खपत के साथ 17वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया गैर-यूरोपीय देश में सर्वोच्च स्थान पर है. (Top 10 Wine Consuming Country)
सबसे कम शराब पीने वाले देश ब्रुनेई और ओमान शामिल हैं. दोनों देशों में शराब की कुल खपत प्रति व्यक्ति एक लीटर से भी कम पाई गई. शायद आश्चर्य की बात नहीं, यह देखते हुए कि दोनों देशों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है या गंभीर रूप से सीमित है. (Top 10 Wine Consuming Country)
प्रति व्यक्ति सबसे अधिक शराब खपत वाले शीर्ष 10 देश
जर्मनी (12.79 लीटर)
आयरलैंड (12.75 लीटर)
स्पेन (12.67 लीटर)
लक्ज़मबर्ग (12.45 लीटर)
फ़्रांस (12.23 लीटर)
स्लोवेनिया (12.11 लीटर)
पुर्तगाल (12.09 लीटर)
ऑस्ट्रिया (11.93 लीटर)
पोलैंड (11.89 लीटर)
यूनाइटेड किंगडम (11.45 लीटर)