Portable Air Conditioner : अब इस जलती और तपती गर्मी से मिलेगी राहत! बिना बिजली के चलेगा ये AC, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक, जल्द खरीदें...
Portable Air Conditioner: Now you will get relief from this burning and scorching heat! This AC will run without electricity, you will get coolness like Shimla, buy soon... Portable Air Conditioner : अब इस जलती और तपती गर्मी से मिलेगी राहत! बिना बिजली के चलेगा ये AC, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक, जल्द खरीदें...




Portable Air Conditioner :
नया भारत डेस्क : भारत में गर्मी मार्च से शुरू होती है, जो सितंबर तक रहती है. ऐसे वक्त में घर में कुछ बेसिक कूलिंग डिवाइस का होना जरूरी है, जो इस गर्मी, पसीने और चिपचिपाहट भरे मौसम में सुकून और आराम से रह सकते हैं. इसमें एसी, फैन, पर्सनल कूलर शामिल हैं. LaoTzi Portable Air Conditioner वायरलेस है. पोर्टेबल डिजाइन वाले इस AC को कहीं भी ले जाया जा सकता है. गर्मियों में इसे घर, ऑफिस या फिर पिकनिक पर जा रहे हैं तो इसे साथ ले जा सकते हैं. इसमें 7 अलग रंग मिलते हैं, जिसे अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. सोते वक्त यह नाइट लैम्प का भी काम करेंगे. (Portable Air Conditioner)
इस Air Conditioner में तीन मोड्स मिलते हैं. एक लो, दूसरा मीडियम और तीसरा हाई. आप अपने हिसाब से फैन की स्पीड को एडजेस्ट कर सकते हैं. गर्मी में यह गर्म हवा को घर से बाहर करता है और कूलिंग देता है. इसके ऊपर एक हैंडल दिया है, जिससे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें 300ML का वॉटर टैंक मिलता है, जो 4 से 5 घंटे तक आपको कूलिंग देगा. (Portable Air Conditioner)
इस Air Conditioner में 4000mAh की दमदार बैटरी है. इसको फुल चार्ज पर 4 से 5 घंटे तक नॉन स्टॉप चलाया जा सकता है. अमेजन से इसे 11,502 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जिसके बाद पोर्टेबल AC की कीमत 9,752 रुपये हो जाएगी. (Portable Air Conditioner)