Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar : WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, अब चैट में भेज सकेंगे अपना Animated Avatar...

Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar: Funny feature on WhatsApp, now you can send your Animated Avatar in chat... Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar : WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, अब चैट में भेज सकेंगे अपना Animated Avatar...

Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar : WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, अब चैट में भेज सकेंगे अपना Animated Avatar...
Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar : WhatsApp पर आया मजेदार फीचर, अब चैट में भेज सकेंगे अपना Animated Avatar...

Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar:

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp में एक लेटेस्ट फीचर का नाम Animated Avatar Pack है, जिसमें यूजर्स चैटिंग के दौरान एनिमेटेड अवतार का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस लेटेस्ट अपडेट की जानकारी Wabetainfo ने शेयर की है, जो वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करता है. (Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar)

WhatsApp का यह फीचर करेंट अवतार पैक में इस्तेमाल करने को मिलेगा. यह फीचर अभी WhatsApp beta एंड्रॉयड 2.23.16.12 वर्जन में मौजूद है. इसलिए अभी यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए जारी किया है, जो बीटा टेस्टर हैं. इस लेटेस्ट फीचर के लिए बीटा यूजर्स को गूगल प्लेस्टोर से लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपडेट करना होगा. (Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar)

सामने आई इमेज

Wabetainfo ने एक एनिमिटेड इमेज शेयर की है, जिसमें अवतार वर्जन को दिखाया. किसी से भी चैटिंग के दौरान यूजर्स अपना तैयार किया गया एनिमेटेड अवतार आसानी से सेंड कर सकेगा. Wabetainfo इससे पहले भी इस फीचर के बारे में बता चुका है, उसने बताया था कि यह फीचर अभी डेवलप हो रहा है और इसमें अवतार में कई dynamic element देखने को मिलते है. (Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar)

अवतार टैब में मिलेंगे ये नया फीचर

वॉट्सऐप में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चैटिंग में जाकर अवतार के टैब में जाना होगा. अगर वहां अवतार के लिए कुछ एनिमेशन मौजूद हैं, तो उसका मतलब है कि यूजर्स के पास ये एनिमेशन अवतार का फीचर आ गया है. (Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar)

नॉन बीटा यूजर्स को भी भेज सकेंगे

ध्यान दें कि रिसीवर के पास अगर यह फीचर इनेबल नहीं भी है, तब भी वे इस एनिमेशन का अवतार रिसीव कर सकेंगे. इसका मतलब है कि नॉन बीटा वर्जन यूजर्स भी इन एनिमेटेड अवतार को रिसीव कर सकेंगे. (Whatsapp Is Rolling Out An Animated Avatar)