New Mahindra Thar: 5 दरवाजों वाली Thar ला रही महिंद्रा, अब मिलेगा ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च...

New Mahindra Thar: Mahindra is bringing 5-door Thar, now it will get better features with more space, know when it will be launched... New Mahindra Thar : 5 दरवाजों वाली Thar ला रही महिंद्रा, अब मिलेगा ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च...

New Mahindra Thar: 5 दरवाजों वाली Thar ला रही महिंद्रा, अब मिलेगा ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च...
New Mahindra Thar: 5 दरवाजों वाली Thar ला रही महिंद्रा, अब मिलेगा ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च...

5 Door Mahindra Thar :

 

नया भारत डेस्क : महिंद्रा नई 5 डोर वाली थार पर काम कर रही है, जो एसयूवी के नए वेरिएंट के रूप में आएगी. 5-डोर महिंद्रा थार के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसमें मेटल या प्लास्टिक वाला हार्ड टॉप मिल सकता है, जिसे हटाया भी जा सकेगा. तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि यह 3 डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबाई और बढ़े हुए व्हीलबेस के साथ आएगी. 5 डोर वाली थार अगले साल किसी समय लॉन्च की जा सकती है. यह कार आगामी 5 डोर फोर्स गोरखा और लंबे समय से अनुमानित मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन को टक्कर देगी. (5 Door Mahindra Thar)

.

इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुक है. माना जा रहा है कि थार के 5 डोर वर्जन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. मौजूदा महिंद्रा थार (3 डोर मॉडल) की कीमत 13.59 लाख रुपये से लेकर 16.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. नई 5-डोर थार की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है.तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि पांच दरवाजों वाले मॉडल में चंकीयर स्पोक के साथ अलॉय व्हील्स और स्लीक साइड स्टेप्स का नया सेट भी मिलेगा. (5 Door Mahindra Thar)

5 दरवाजों वाली Thar ला रही Mahindra, मिलेगा ज्यादा स्पेस और बेहतर फीचर्स,  जानें कब होगी लॉन्च

महिंद्रा पांच दरवाजों वाली थार को मेटल या प्लास्टिक हार्ड टॉप (हटाया जा सकने वाला) के साथ पेश करके, सॉफ्ट टॉप ऑप्शन को हटा सकती है. पांच दरवाजों वाली थार के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में केबिन के अंदर ए-पिलर पर एक ग्रैब हैंडल भी दिखा, जो थार के मौजूदा वर्जन में मौजूद नहीं है.अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन और पावर की बात की जाए तो यह मौजूदा 3 डोर मॉडल की तरह ही हो सकती है. (5 Door Mahindra Thar)

सामने आया नई 5 डोर वाली Thar का डिजाइन, टेस्टिंग के दौरान आई नजर, देखें  वीडियो - mahindra thar five door spotted testing thar price features  mileage mbh – News18 हिंदी

इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन देखने को मिल सकता है. टर्बो पेट्रो यूनिट 152 बीएचपी पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जबकि टर्बो डीजल यूनिट 132 बीएचपी पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. यह 4X4 में आएगी. (5 Door Mahindra Thar)

पुराने मॉडल से काफी मिलती है नई 5-डोर वाली Mahindra Thar की शक्ल, फ्रंट  प्रोफ़ाइल आया समाने