Free Smartphone Scheme : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! 25 लाख युवाओं को फ्री में मिलेगा स्मार्टफोन व टैबलेट....
Free Smartphone Scheme: Great news for students! 25 lakh youth will get free smartphones and tablets.... Free Smartphone Scheme : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! 25 लाख युवाओं को फ्री में मिलेगा स्मार्टफोन व टैबलेट....




Free Smartphone Scheme :
नया भारत डेस्क : 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के जरिए चांर कंपनियों का चयन किया गया है। 3.75 लाख स्मार्टफोन की पहली किस्त एक माह में मिल जाएगी। इसके लिए करीब 372 करोड़ रुपये धन की स्वीकृति शासन ने कर दी है। 25 लाख स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को अनु सचिव अनीता चौधरी ने आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। (Free Smartphone Scheme)
यूपी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एक बार फिर युवाओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले महीने से योजना के तहत स्मार्टफोन बांटेगी। योगी सरकार के ओर से स्मार्टफोन बांटे जाने के लिए तारीख अगले महीने की रखी गई है। त्योहारों से पहले योगी सरकार युवाओं को स्मार्टफोन का तोहफा देगी। इस योजना के तहत कई चरणों में स्मार्टफोन युवाओं को बांटे जाएंगे। पहले चरण में 25 लाख के 15 प्रतिशत बांटे जाएंगे। इसके अनुसार 25 लाख में से 3,75,000 स्मार्टफोन बांटे जाने हैं। (Free Smartphone Scheme)
यह स्मार्टफोन सैमसंग व लावा कंपनियों के हैं। एक स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपयए तक की है। सरकार कंपनी से 9,972 रुपये प्रति दर से स्मार्टफोन खरीदेगी। कुल चार कंपनियों से स्मार्टफोन लिए जाने हैं। इनमें विजन डिस्ट्रब्यूशन से 7,84,314, सेलकॉन इम्पेक्स से 6,86,275, एनएफ इंफ्राटेक से 5,88,235 और इंस्टेंट प्रिक्योरमेंट से 4,41,176 स्मार्टफोन लेकर बांटे जाएंगे। जिन कंपनियों से स्मार्टफोन लिए जा रहे हैं वही कंपनियां आपूर्ति, टेस्टिंग, वारंटी व अन्य शर्तों का पालन करेंगी। (Free Smartphone Scheme)
मिलेंगे हजारों कोर्स
स्मार्टफोन में युवाओं के लिए 3,900 से ज्यादा कोर्स/प्रोग्राम लोड होकर मिलेंगे। फोन की ही तरह इनके लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही योगी सरकार बच्चों को स्मार्टफोन बांटने की तैयारी में है। इसके लिए यूपी के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को बुलाया जाएगा और उन्हें स्मार्टफोन दिए जाएंगे। (Free Smartphone Scheme)