LIC Special Revival Campaign : बड़ी खुशखबरी! फिर चालू होगी एलआईसी की ये बंद पॉलिसी, मिलेगी 30% छूट...
LIC Special Revival Campaign: Great news! This closed policy of LIC will be operational again, you will get 30% discount... LIC Special Revival Campaign : बड़ी खुशखबरी! फिर चालू होगी एलआईसी की ये बंद पॉलिसी, मिलेगी 30% छूट...




LIC Special Revival Campaign :
नया भारत डेस्क : लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक स्पेशल कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वह एक्सपायर हो चुकी पॉलिसी (LIC Policy) को रीएक्टिवेट करने का मौका दे रही है. एलआईसी (LIC) के इस कदम से लोगों को अपने रिस्क कवर को जारी रखने में मदद मिलेगी. इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेंन की शुरुआत 1 सितंबर से ही हो चुकी है और यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस कैंपेन के तहत ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी डाला है. (LIC Special Revival Campaign)
एलआईसी की ऐसी पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई हैं, उनको एक बार फिर से चालू करवाया जा सकता है. स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत प्रीमियम नहीं चुकाने की पहली तारीख से पांच साल के बीच की एलिजिबल प्लान वाली पॉलिसीज को दोबारा शुरू करवाया जा सकता है. एलआई के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर की गई एक पोस्ट के मुताबिक, LIC की स्पेशल पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए आप licindia.in पर संपर्क कर सकते है या फिर आप LIC के नजदीकी ब्रांच और एजेंट से मिल सकते हैं. (LIC Special Revival Campaign)
30% मिलेगी छूट
स्पेशल रिवाइवल कैंपेन (LIC Special Revival Campaign) के तहत 1 लाख रुपए के वार्षिक प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30 फीसदी या अधिकतम 3 हजार रुपए की छूट मिलेगी. 1 लाख 1 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम 3,500 रुपए की छूट मिलेगी. 3 लाख 1 रुपए और इससे ऊपर के प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम 4 हजार रुपए की छूट मिलेगी. (LIC Special Revival Campaign)
दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में शामिल है एलआईसी
आपको बता दें कि दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में भारतीय कंपनी एलआईसी भी शामिल है. इस सूची में 5 इंश्योरेंस कंपनियां चीन की हैं, जिसमें पिंग दुनिया का सबसे ज्यादा वैल्युएबल इंश्योरेंस ब्रांड है. वहीं अमेरिका की दो और फ्रांस, जर्मनी व भारत की एक-एक कंपनी शामिल हैं.साल 2022 में एलआईसी को दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड माना गया था.(LIC Special Revival Campaign)