Home Business Ideas: घर के एक कमरे से शुरू करें 2022 में पूरे लाखों की कमाई देंगे ये बिजनेस, सरकार देगी 40% सब्सिडी….

Home Business Ideas: Start from one room of the house, this business will earn millions in 2022, the government will give 40% subsidy. Home Business Ideas: घर के एक कमरे से शुरू करें 2022 में पूरे लाखों की कमाई देंगे ये बिजनेस, सरकार देगी 40% सब्सिडी.

Home Business Ideas: घर के एक कमरे से शुरू करें 2022 में पूरे लाखों की कमाई देंगे ये बिजनेस, सरकार देगी 40% सब्सिडी….
Home Business Ideas: घर के एक कमरे से शुरू करें 2022 में पूरे लाखों की कमाई देंगे ये बिजनेस, सरकार देगी 40% सब्सिडी….

Home Business Ideas:

 

अगर अपना भी नौकरी के साथ बिजनेस (Business opportunities) शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आप कम पैसों में मशरूम की खेती करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. आज के समय में मशरूम की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. इसके लिए आपको कोई खुला या बड़े खेत की जरूरत नहीं होगी घर की चार दीवारी (Earn money from home) में ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और न ही इसके लिए कोई खास ट्रेनिंग लेने की जरूरत होती है.  (Home Business Ideas)

 

मशरूम व्यवसाय (Mushroom Farming) का. जी हां. मशरूम का व्यवसाय (Mashroom business) मुनाफे वाला कारोबार है. मशरूम न केवल पोषण और औषधीय दृष्टि से बल्कि निर्यात के लिए भी महत्वपूर्ण है. आप सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे …  (Home Business Ideas)

 

कैसे करें मशरूम की खेती : 

अगर आप इस व्यवसाय से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको मशरूम की खेती की तकनीकों पर ध्यान देना होगा. इसे प्रति वर्ग मीटर में 10 किलोग्राम मशरूम आराम से पैदा किया जा सकता है. कम से कम 40×30 फुट की जगह में तीन तीन फुट चौड़ी रैक बनाकर मशरूम उगाए जा सकते हैं. इस कारोबार को आप सरकारी सब्सिडी की मदद से शुरू कर सकते हैं. (Home Business Ideas)

 

कम्पोस्ट बनाने की विधि : 

कम्पोस्ट को बनाने के लिए धान की पुआल को भिंगोना होता है और एक दिन बाद इसमें डीएपी, यूरिया, पोटाश, गेहूं का चोकर, जिप्सम और कार्बोफ्यूडोरन मिलाकर, इसे सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है. करीब डेढ़ महीने के बाद कम्पोस्ट तैयार होता है. अब गोबर की खाद और मिट्टी को बराबर मिलाकर करीब डेढ़ इंच मोटी परत बिछाकर, उस पर कम्पोस्ट की दो तीन इंच मोटी परत चढ़ाई जाती है. इसमें नमी बरकरार रहे इसलिए स्प्रे से मशरूम पर दिन में दो से तीन बार छिड़काव किया जाता है. इसके ऊपर एक दो इंच कम्पोस्ट की परत और चढ़ाई जाती है. और इस तरह मशरूम की पैदावार शुरू हो जाती है. (Home Business Ideas)

 

मशरूम खेती की ट्रेनिंग लेकर करें शुरुआत : 

सभी एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आप इसे बड़े पैमाने पर खेती करने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर होगा एक बार इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग कर लें. (Home Business Ideas)

 

50 हजार से कर सकते हैं शुरूआत : 

मशरूम व्यवसाय की परियोजना लागत कई कारकों पर निर्भर करती है. इसे आप 50 हजार से लेकर 1 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. सरकार की तरफ से 40% तक सब्सिडी मिलती है. सरकार ने मशरूम उगाने के लिए कर्ज की सुविधा भी शुरू कर दी है. (Home Business Ideas)

 

जानें कितनी होगी कमाई : 

अगर आप इसे उन्नत तकनीक के साथ शुरू करते हैं तो आप लाखों में कमाने लगेंगे. इसकी विकास दर पूरी दुनिया में 12.9% है. अगर आप इसे 100 वर्ग फुट के क्षेत्र में उगाना शुरू करते हैं तो आप प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं. (Home Business Ideas)