WhatsApp Scam : अगर आपको भी विदेशी नंबर से आ रहे है फ़ोन, तो हो जाएँ सावधान, जाने ऐसा होने पर क्या करें, नज़रअंदाज करना पड़ सकता है भारी...

WhatsApp Scam: If you are also getting phone calls from foreign numbers, then be careful, know what to do if this happens, you may have to ignore heavy... WhatsApp Scam : अगर आपको भी विदेशी नंबर से आ रहे है फ़ोन, तो हो जाएँ सावधान, जाने ऐसा होने पर क्या करें, नज़रअंदाज करना पड़ सकता है भारी...

WhatsApp Scam : अगर आपको भी विदेशी नंबर से आ रहे है फ़ोन, तो हो जाएँ सावधान, जाने ऐसा होने पर क्या करें, नज़रअंदाज करना पड़ सकता है भारी...
WhatsApp Scam : अगर आपको भी विदेशी नंबर से आ रहे है फ़ोन, तो हो जाएँ सावधान, जाने ऐसा होने पर क्या करें, नज़रअंदाज करना पड़ सकता है भारी...

WhatsApp Scam :

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल अरबों यूजर्स करते हैं. लेकिन अब यह स्कैमर्स का अड्डा बन चूका है. यहां पर लोग कई स्कैम्स का शिकार हुए हैं और अब एक और नया मामला सामने आया है। कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से अचानक कॉल आ रहे हैं। ये कॉल विभिन्न देशों जैसे इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) और अन्य से हैं। (WhatsApp Scam)

हम सभी जानते हैं कि WhatsApp कॉल इंटरनेट के जरिए की जाती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी एजेंसियां काम कर रही हैं जो WhatsApp कॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबर बेच रही हैं। कोई भी इन नंबरों से बिना किसी अंतरराष्ट्रीय कॉल चार्ज की चिंता किए कॉल कर सकता है। इसके लिए सेल्यूलर कॉल चार्ज देना होगा। (WhatsApp Scam)

आप हो सकते हैं बड़े स्कैम का शिकार

दरअसल, ये कॉल दुनिया के किसी भी हिस्से से की जा सकती है क्योंकि व्हाट्सएप कॉल इंटरनेट के माध्यम से की जाती हैं और ऐसी एजेंसियां ​​​​हैं जो अलग-अलग शहरों में व्हाट्सएप कॉल के लिए इंटरनेशनल नंबर बेचती हैं. अगर आप व्हाट्सएप पर इन कॉल या मैसेज का जवाब देते हैं, तो दूसरी तरफ का व्यक्ति आपको नौकरी का झांसा देकर प्रभावित कर सकता है. लेकिन ये पूरी तरह से स्कैम है. आप इसमें अपने लाखों रुपये खो सकते हैं. (WhatsApp Scam)

कैसे होता है स्कैम?

ये स्कैमर्स एक अच्छी और पॉपुलर कंपनी से होने का दिखावा करते हैं जो पार्ट-टाइम नौकरियों की पेशकश करती है जिसे आप घर से कर सकते हैं. ज्यादातर मामलों में, वे पहले लोगों को “टास्क” देते हैं और जब वो पूरा हो जाता है तो उन्हें कुछ छोटा इनाम देते हैं और लुभाने की कोशिश करते हैं. एक बार जब यूजर को अपना पैसा मिल जाता है, तो वे “एम्प्लॉयर” पर भरोसा करना शुरू कर देते हैं और एक बहुत बड़े घोटाले में फंस जाते हैं, जिसमें उन्हें बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है. (WhatsApp Scam)

अरबपति और जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने हाल ही में शेयर किया था कि कैसे उनके दोस्त ने व्हाट्सएप के माध्यम से इसी तरह के एक घोटाले में 5 लाख रुपये खो दिए. जिसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने भी इंटरनेशनल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल के साथ इसी तरह के अनुभव साझा किए हैं. (WhatsApp Scam)

कैसे बचें इससे?

स्कैमर्स के शिकार होने से बचने का एक तरीका यह है कि इस तरह के कॉल उठाए नहीं. इतना ही नहीं बल्कि मैसेज का भी रिप्लाई न करें. आप उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं. WhatsApp पर किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए, कॉन्टैक्ट के साथ चैट खोलें, फिर ब्लॉक करें पर टैप करें> अब कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर दें. (WhatsApp Scam)