Samsung Galaxy F32 5G Review In Hindi: Samsung Galaxy का नया 5G phone लॉन्च! कीमत बेहद कम, जाने इसके फीचर...

Samsung Galaxy F32 5G Review: Samsung Galaxy's new 5G phone launch! The price is very low, know its features... Samsung Galaxy F32 5G Review In Hindi: Samsung Galaxy का नया 5G phone लॉन्च! कीमत बेहद कम, जाने इसके फीचर...

Samsung Galaxy F32 5G Review In Hindi: Samsung Galaxy का नया 5G phone लॉन्च! कीमत बेहद कम, जाने इसके फीचर...
Samsung Galaxy F32 5G Review In Hindi: Samsung Galaxy का नया 5G phone लॉन्च! कीमत बेहद कम, जाने इसके फीचर...

Samsung Galaxy F32 5G Specifications: 

 

नया भारत डेस्क : कोरियन मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी Galaxy F Series का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F32 5G लॉन्च कर दिया है. यह एक Mid Range 5G Smartphone है जिसे आप Best 5G Mobile Under 20000 की लिस्ट में डाल सकते हैं. इस फोन की कीमत के हिसाब से इसमें वो सब कुछ मिलता है जो एक बयार चाहता है. (Samsung Galaxy F32 5G Specifications)

Samsung Galaxy F32 5G Specifications:

  • Samsung Galaxy F32 5G Display: 6.46-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2340 x 1080 पिक्शल का रेजोल्युशन, 1000 निड्स पीक ब्राइटनेस, डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
  • Samsung Galaxy F32 5G Processor: फोन में एक्सिनोस1280 प्रोसेसर मिलता है
  • Samsung Galaxy F32 5G OS: इस स्मार्टफोन में Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है
  • Samsung Galaxy F32 5G Storage: फोन में दो तरह के RAM और स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं. पहला 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM और 128GB स्टोरेज
  • Samsung Galaxy F32 5G Battery: फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर कंपनी क्लेम करती है कि यह दो दिन का बैकअप देगी

Samsung Galaxy F32 5G Features

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G बैंड, 2G, 3G, 4G, डॉल्बी एटमॉस, जैसे फीचर्स मिलते हैं, इसके अलावा सैमसंग वॉलेट भी मिलता है. वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट देगी। (Samsung Galaxy F32 5G Specifications)

Samsung Galaxy F32 5G Camera

फोन में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है

Samsung Galaxy F32 5G Price

Galaxy F32 5G 6/128GB Price : ₹18,999

Galaxy F32 5G 8/128GB Price : ₹20,999