Railway Free WiFi : अब आप रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi का ले सकते है मज़ा! हर कोच में मिलेगा फ्री वाईफाई इंटरनेट, जानिए ये आसान तरीका...

Railway Free WiFi: Now you can enjoy Free Wi-Fi at the railway station! Free WiFi internet will be available in every coach, know this easy way... Railway Free WiFi : अब आप रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi का ले सकते है मज़ा! हर कोच में मिलेगा फ्री वाईफाई इंटरनेट, जानिए ये आसान तरीका...

Railway Free WiFi : अब आप रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi का ले सकते है मज़ा! हर कोच में मिलेगा फ्री वाईफाई इंटरनेट, जानिए ये आसान तरीका...
Railway Free WiFi : अब आप रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi का ले सकते है मज़ा! हर कोच में मिलेगा फ्री वाईफाई इंटरनेट, जानिए ये आसान तरीका...

Railway Free WiFi :

 

नया भारत डेस्क : अप्रैल की पहली तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना किया. वंदे भारत कई खूबियों से लैस है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह पूरी तरह स्वदेशी है. इसमें यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. यात्री के लिए खाने-पीने, उसके गैजेट, मनोरंजन और बाहरी नजारों को देखने की सुविधा वंदे भारत ट्रेन में ही दी गई है. (Railway Free WiFi)

वाईफाई ओपन, मगर नो इंटरनेट होता रहा शो

ट्रेन में वाईफाई का आईकन ‘वंदेभारतइंफॉर्टमेंट’ ओपन रहा मगर इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद रही। लगातार यात्रा के दौरान वाईफाई के ऑपशन के आगे नो इंटरनेट लिखा आता रहा। जिसको लेकर कई या के यात्री परेशान नजर आए। इस दौरान वंदे भारत में में भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, बबीना, ललितपुर, झांसी, आगरा आदि से यात्री सवार हुए। (Railway Free WiFi)

ऑनबोर्ड वाई-फाई

वंदे भारत एक्सप्रेस में इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसका सिस्टम इंटरनली फीड किया गया है। ट्रेन के अंदर हर कोच के यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। मगर शनिवार को मोबाइल फोन या टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए यात्री इंटरनेट का लुत्फ नहीं ले सके। बता दें कि यह सुविधा पूरे 16 कोच के लिए दी गई है। इसमें पूरे 1128 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। (Railway Free WiFi)

ट्रेन में स्मार्ट सिक्योरिटी

ट्रेन के 16 कोच में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए है। ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी। ऐसे ही पूरे दरवाजे बंद होने के बाद ही ट्रेन चलना शुरू करेगी। कोच में इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी गई है। (Railway Free WiFi)

2 अप्रैल से यात्री कर सकेंगे टिकट बुक

मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का आधिकारिक शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। यह ट्रेन नई दिल्ली नहीं बल्कि रानी कमलापति हजरत निजमाउद्दीत के बीच जाएगी। टाइम टेबल के अनुसार 2 अप्रैल से वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली यात्रा हजरत निजमाउद्दीत- आरकेएमपी के बीच होगी। वहीं भोपाल के यात्री इस ट्रेन में 3 अप्रैल से यात्रा कर सकते हैं। (Railway Free WiFi)

इस यात्रा में वंदे भारत झांसी, ग्वालियर और आगरा पर हॉल्ट लेगी। गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलकर 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। फिर 9.48 बजे यह ट्रेन ग्वालियर पहुंचेगी। यहां से चलकर यह ट्रेन 11.25 पर आगरा और फिर दोपहर 1. 10 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। (Railway Free WiFi)

इसी तरह गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजमाउद्दीत से दोपहर 2.40 बजे चलकर शाम 4.22 बजे आगरा स्टेशन पहुंचेगी। फिर यह ट्रेन 5.45 बजे ग्वालियर और 7.03 बजे झांसी पहुंचेगी। झांसी से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस रात 10.10 बजे रानरी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन में वाईफाई ओपन है ,मगर गूगल नहीं खुल रहा है या यूं कहें कि एक्सेस नहीं ले रहा है, जल्द ही इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। (Railway Free WiFi)