Multibagger stock : इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को किया मालामाल! 3 साल में 1 लाख के बन गए 14 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, जाने क्या है ये...

Multibagger stock: Shares of this company made investors rich! 1 lakh became 14 lakh in 3 years, now stock split is announced, know what is this... Multibagger stock : इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को किया मालामाल! 3 साल में 1 लाख के बन गए 14 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, जाने क्या है ये...

Multibagger stock : इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को किया मालामाल! 3 साल में 1 लाख के बन गए 14 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, जाने क्या है ये...
Multibagger stock : इस कंपनी के शेयर ने निवेशको को किया मालामाल! 3 साल में 1 लाख के बन गए 14 लाख, अब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, जाने क्या है ये...

Multibagger stock : 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो FMCG सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड (Comfort Intech) पर नज़र रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले लगभग 3 सालों में 1300 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरों को 1:10 के रेश्यो में विभाजित करने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 अप्रैल 2023 तय किया गया है। (Multibagger stock)

1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान :

कंफर्ट इनटेक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर में तोड़ रही है।’ रिकॉर्ड डेट वो होता है जब कंपनी कॉर्पोरेट एक्शन के लिए अपना रिकॉर्ड चेक करती हैं और एलिजिबल शेयरहोल्डर की पहचान करती है। (Multibagger stock)

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन :

Comfort Intech ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म के साथ के साथ लॉन्ग टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 दिनों में ही इसके शेयर 24 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल यह शेयर अब तक 25 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले 3 सालों में इसने 1300 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 5 साल में इसके शेयर 142 फीसदी चढ़ चुके हैं। (Multibagger stock)

3 साल में 14 गुना बढ़ा पैसा : 

Comfort Intech के निवेशकों का पैसा 3 साल में ही 14 गुना बढ़ा है। अप्रैल 2020 में इसके एक शेयर की कीमत 2.32 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 33.50 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इसने अपने निवेशकों को महज 3 साल में ही 1343 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अगर आपने 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर लगभग 14 लाख रुपये हो जाती। (Multibagger stock)

कंपनी के तिमाही नतीजे :

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट इनकम 42.63 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 38.88 करोड़ रुपये था। Q3FY23 में कंपनी का EBIT 3.40 करोड़ रुपये था, जबकि Q3FY22 में यह 1.27 करोड़ रुपये था। कम्फर्ट इंटेक ने कहा कि इसका नेट प्रॉफिट Q3FY23 के दौरान 2.51 करोड़ था, जबकि Q3FY22 के दौरान 1.26 करोड़ दर्ज किया गया था। (Multibagger stock)