Multibagger Stocks : निवेशक हुए मालामाल! सिर्फ 5 साल में इस शेयर ने दिया 16,000% का तगड़ा रिटर्न, 12 रुपये से बढ़कर 2070 पर पहुंचा शेयर का भाव...

Multibagger Stocks: Investors become rich! This stock gave a strong return of 16,000% in just 5 years, the share price increased from Rs 12 to Rs 2070... Multibagger Stocks : निवेशक हुए मालामाल! सिर्फ 5 साल में इस शेयर ने दिया 16,000% का तगड़ा रिटर्न, 12 रुपये से बढ़कर 2070 पर पहुंचा शेयर का भाव...

Multibagger Stocks : निवेशक हुए मालामाल! सिर्फ 5 साल में इस शेयर ने दिया 16,000% का तगड़ा रिटर्न, 12 रुपये से बढ़कर 2070 पर पहुंचा शेयर का भाव...
Multibagger Stocks : निवेशक हुए मालामाल! सिर्फ 5 साल में इस शेयर ने दिया 16,000% का तगड़ा रिटर्न, 12 रुपये से बढ़कर 2070 पर पहुंचा शेयर का भाव...

Multibagger Stocks : 

 

नया भारत डेस्क : अगर किसी शेयर पर सही दांव लग गया, तो ये रिटर्न देने के मामले में बड़ी से बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ देते हैं। ऐसी ही एक स्मॉलकैप कंपनी रीमिडियम लाइफकेयर लिमिटेड है, जिसने महज 5 सालों में ही अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। यह पिछले 5 सालों में शेयर बाजार में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है। इस दौरान इसने 16,000 पर्सेंट से भी अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। (Multibagger Stocks)

Remedium Lifecare के शेयर मंगलवार 9 मई को बीएसई पर 3.75% की तेजी के साथ 2,070.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 5 साल पहले 25 मई 2018 को जब पहली बार बीएसई पर रीमिडियम लाइफकेयर के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसके शेयर की प्रभावी कीमत महज 12.60 रुपये थी। इस तरह पिछले 5 सालों में इस शेयर की 16,328.57% बढ़ चुकी है। (Multibagger Stocks)

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 16,328.57% बढ़कर करीब 1.64 करोड़ रुपये होती और वह करोड़पति हो गया होता। Remedium Lifecare के शेयरों में अभी भी तेजी जारी है। साल 2023 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 1,383.87% चढ़ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 1,416.48% का धांसू रिटर्न दिया है। (Multibagger Stocks)

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते और आज तक उन शेयरों को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 15.16 लाख रुपये होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 14.83 लाख रुपये होते। (Multibagger Stocks)