Privatization: मोदी सरकार अब तेजी से पूरी करेगी इन कंपनियों को बेचने की प्रक्रिया ! जानिए प्राइवेटाइजेशन पर सरकार की प्लानिंग....
Privatization: Modi government will now complete the process of selling these companies expeditiously! Know the government's planning on privatization.... Privatization: मोदी सरकार अब तेजी से पूरी करेगी इन कंपनियों को बेचने की प्रक्रिया! जानिए प्राइवेटाइजेशन पर सरकार की प्लानिंग....




Privatisation latest news:
इस वित्त वर्ष के अंत तक सरकारी तेल रिफाइनर BPCL की बिक्री पर झटका लगने के बाद सरकार अब उन सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया को समाप्त कर सकती है जो कि पाइपलाइन में हैं। देश की प्रमुख सरकारी कंपनियों के विनिवेश यानि Disinvestment को लेकर इस हफ्ते कैबिनेट (Cabinet Meeting) की एक अहम बैठक होने जा रही है. खबरों के मुताबिक भारत सरकार दो महत्वपूर्ण क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश करने की तैयारियां कर रही है. सरकार जिन दो क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश पर कैबिनेट की बैठक करने जा रही है, सरकार ने एयर इंडिया से अलग हुईं दो सहायक कंपनियों – एआईएएसएल और एआईईएसएल के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. (Privatisation latest news)
अधिकारी ने बताया, ‘निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एआईएएसएल और एआईईएसएल में निवेशकों की दिलचस्पी का पता लगाने के लिए बैठकें और रोड शो शुरू किए हैं. हम जल्द ही इच्छुक बोलीदाताओं से ईओआई आमंत्रित करेंगे.’ (Privatisation latest news)
एयर इंडिया की हुई बिक्री :
सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया को पिछले साल अक्टूबर में टाटा समूह को 18,000 करोड़ रुपये में बेचा था. इस तरह जनवरी में एयर इंडिया पूरी तरह टाटा को सौंप दी गई. हालांकि, एयर इंडिया की चार सहायक कंपनियां – एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएसएल), एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल), एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड (एएएएल) और होटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एचसीआई) – इस सौदे का हिस्सा नहीं थीं. (Privatisation latest news)
निजीकरण का हो रहा विरोध :
निजीकरण को लेकर हो रहे विरोध के बीच सरकार अपने पक्ष पर कायम है. निजीकरण अभियान के तहत बैंकों को भी प्राइवेट किया जा रहा है, जिसके तहत दो बैंकों को शॉर्टलिस्ट भी किया गया है. (Privatisation latest news)
सरकार ने दी यह जानकारी :
लगभग 15,000 करोड़ रुपये मूल्य की इन सहायक कंपनियों और गैर-प्रमुख संपत्तियों को एक एसपीवी – एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) में स्थानांतरित कर दिया गया है. सरकार ने तब कहा था कि इन सहायक कंपनियों और गैर-प्रमुख संपत्तियों बाद में बेचा जाएगा. इसी क्रम में दीपम ने एआईएएसएल और एआईईएसएल के निजीकरण के लिए निवेशक बैठकों का आयोजन किया. (Privatisation latest news)