Kisan Credit Card KCC : किसानो की हुई मौज! अब शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा केसीसी लोन, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, जाने डिटेल...
Kisan Credit Card KCC: Farmers had fun! Now KCC loan will be available at zero percent interest rate, do this work immediately to avail the benefits, know the details... Kisan Credit Card KCC : किसानो की हुई मौज! अब शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा केसीसी लोन, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, जाने डिटेल...




Kisan Credit Card :
नया भारत डेस्क : देश किसानों को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. पीएम सम्मान किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) से एक तरफ सरकार अन्नदाताओं को साल में छह हजार रुपये दे रही है. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से सब्सिडी के साथ आसानी से ऋण उपलब्ध करा रही है. इस योजना को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने शुरू किया था. कृषकों को इस योजना के तहत सेविंग खाता का भी लाभ मिलता है. (Kisan Credit Card)
ये कार्ड किसान को यह कार्ड 15 दिन के भीतर मिल जाता है. इस कार्ड का लाभ पीएम किसान योजना के लाभार्थी को भी मिलेगा. इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा घर-घर जाकर कार्ड बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही, कृषि ऋण पोर्टल (Krishi Rin Portal) के माध्यम से केसीसी धारकों को आसानी से कम समय में ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है. (Kisan Credit Card)
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ उपस्थित थे। समारोह में 400 निबंधित जीविका सहयोग समितियों के बीच एकमुश्त 120 करोड़ ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सहकारी बैंकों से शून्य ब्याज दर पर केसीसी का लाभ किसानों को देने हेतु विभागीय स्तर पर सहमति बनी है। अब इससे संबंधित प्रस्ताव पर सरकार के स्तर से निर्णय लिया जाएगा। (Kisan Credit Card)
उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर किसान केसीसी ऋण का चुकता कर देते हैं तो उन्हें सहकारी बैंकों से शून्य ब्याज दर पर इस ऋण का लाभ देने में कोई दिक्कत नहीं है। अभी किसानों को सात प्रतिशत ब्याज दर पर केसीसी का लाभ दिया जाता है, लेकिन पहले से सहकारिता विभाग द्वारा इस ऋण में तीन प्रतिशत और कृषि विभाग से भी एक प्रतिशत की छूट दी जाती है। इस प्रकार किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज दर ही चुकाना पड़ता है। (Kisan Credit Card)
कार्यक्रम में 51 करोड़ की लागत से निर्मित 137 गोदाम, पटना, नवादा और वैशाली में सहकार भवन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। बुनकर सहयोग समितियों के बीच भी बोनस एवं पुरस्कार वितरित किया गया। इस मौके पर सहकारिता विभाग ने बुनकर पद्मश्री कपिलदेव प्रसाद को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। (Kisan Credit Card)