Oppo Find N3 Flip : 1.20 लाख का मुड़ने वाला ओप्पो का फोन मिल रहा है ₹22,499 में, जल्दी उठायें मौके का फायदा, जाने ऑफर...
Oppo Find N3 Flip: Oppo's foldable phone worth Rs 1.20 lakh is available for Rs 22,499, take advantage of the opportunity quickly, know the offer... Oppo Find N3 Flip : 1.20 लाख का मुड़ने वाला ओप्पो का फोन मिल रहा है ₹22,499 में, जल्दी उठायें मौके का फायदा, जाने ऑफर...




Oppo Find N3 Flip:
नया भारत डेस्क : चीनी टेक दिग्गज ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip को लॉन्च किया है। नया लॉन्च किया गया फोल्डेबल स्मार्टफोन 22 अक्टूबर यानी आज शाम 6 बजे से देश में पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन में कई जबरदस्त फीचर्स के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। (Oppo Find N3 Flip)
फोन का OIS के साथ आने वाला 50MP कैमरा इसे और भी खास बना देता है। वहीं अगर आप भी इन दिनों एक नया फ्लिप फोन लेने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। कंपनी इस फोन पर शानदार डील पेश कर रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (Oppo Find N3 Flip)
25 हजार से कम में 1.20 लाख का फ्लिप फोन
दरअसल, 1.20 लाख रुपये एमआरपी वाली Motorola razr 40 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन इस समय Amazon Great Indian Festival Sale में केवल 79,999 रुपये में मिल रहा है यानी फोन एमआरपी से पूरे 40 हजार रुपये कम में मिल रहा है। लेकिन बैंक और एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। (Oppo Find N3 Flip)
अमेजन इस फोन पर पूरे 56,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है लेकिन ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर भी निर्भर करेगी। बैंक ऑफर कगा लाभ लेकर आप 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 22,499 रुपये में मिल रहा है। अगर आप अकेले एक्सचेंज बोनस का ही लाभ ले पाते हैं तो इसकी प्रभावी कीमत 23,999 रुपये रह जाएगी। है ना कमाल की डील! (Oppo Find N3 Flip)