दसवीं व बाहरवी के नतीजे जारी.........लड़कियों ने जिलें में भी मारी बाजी.....देखें इस जिले के टॉपर की लिस्ट......जाने टॉप 10 में कौन से स्थान में बनयीं अपनी जगह...

दसवीं व बाहरवी के नतीजे जारी.........लड़कियों ने जिलें में भी मारी बाजी.....देखें इस जिले के टॉपर की लिस्ट......जाने टॉप 10 में कौन से स्थान में बनयीं अपनी जगह...
दसवीं व बाहरवी के नतीजे जारी.........लड़कियों ने जिलें में भी मारी बाजी.....देखें इस जिले के टॉपर की लिस्ट......जाने टॉप 10 में कौन से स्थान में बनयीं अपनी जगह...

10th and 12th results released........girls also outperformed in the district.....see the list of toppers of this district place...

जिले में 12वीं में 75.38 प्रतिशत व 10वीं में 71 प्रतिशत रहा रिजल्ट

बलौदाबाजार(देवेश साहू) - छत्तीसगढ़ प्रदेश में शनिवार को 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिये गए है। प्रदेश के टॉप 10 के प्रावीण्य सूची में जिले के दसवीं व बाहरवीं के भी छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। प्रदेश के साथ साथ जिले में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

12वीं में टॉप टेन के में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली सिमगा ब्लाक के ग्राम हिर्मी के ज्ञानोदय हाई सेकंडरी स्कूल की छात्र संजना वर्मा पिता अशोक वर्मा है जिन्होंने 500 में से 471 अंक हासिल कर 94.20 प्रतिशत के साथ प्रदेश के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। वहीं अगर कक्षा 10वीं की बात की जाए तो सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की छात्र भावना साहू पिता रामेश्वर साहू ने प्रदेश के टॉप 10 के प्रावीण्य सूची में 8वें स्थान पर अपनी जगह बनायीं है।उन्होंने 600 में से 583 अंक अर्जित कर 97.17 प्रतिशत के साथ प्रदेश के प्रावीण्य सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया है।

जानकारी के अनुसार जिले में कुल 23007 छात्रों ने कक्षा दसवीं में अपना नामांकन कराया था जिसमें से कुल 21882 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे व  15597 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण रहें। जिले में कक्षा10वीं के 71 प्रतिशत छात्र उतीर्ण रहें है। वहीं अगर बात की जाए हायर सेकंडरी कक्षा 12वीं की तो कुल 17484 छात्रों ने अपना नामांकन करया था जिनमें से 17078 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे व 12868 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिलें में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.38 रहा है।