7TH PAY COMMISSION : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दशहरा तोहफा! मिलेगी ऐसी सौगात कि जानकर उछले, जाने डिटेल...

7TH PAY COMMISSION: Government gave Dussehra gift to central employees! You will get such a gift that you will jump after knowing it, know the details... 7TH PAY COMMISSION : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दशहरा तोहफा! मिलेगी ऐसी सौगात कि जानकर उछले, जाने डिटेल...

7TH PAY COMMISSION : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दशहरा तोहफा! मिलेगी ऐसी सौगात कि जानकर उछले, जाने डिटेल...
7TH PAY COMMISSION : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दशहरा तोहफा! मिलेगी ऐसी सौगात कि जानकर उछले, जाने डिटेल...

7TH PAY COMMISSION :

 

नया भारत डेस्क : देशभर में अब त्योहारों का कुंभ शुरू होने वाला है, जिसे नौकरी पेशा से लेकर आम लोगों तक अभी तक तैयारियों में जुटे हैं। दूर-दराज नौकरी करने वाले लोगों ने घर फेस्टिव मनाने के लिए छुट्टियों की ईमले करनी शुरू कर दी हैं। सभी को इंतजार है कि त्योहार पर घर रोशन जगमगाने को बॉस कब छुट्टी कंफर्म करते हैं। दूसरी ओर त्योहारी बेला केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए भी किसी वरदान की तरह साबित होने जा रही है। (7TH PAY COMMISSION)

सरकार इस छमाही का डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। डीए बढ़ोतरी का फायदा करीब 1 करोड़ परिवारों को होना संभव माना जा रहा है। इसके अलावा अटके पड़े डीए एरियर पर भी कुछ गुड न्यूज मिलत सकती है। सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है। (7TH PAY COMMISSION)

जानिए कितना बढ़ेगा डीए

केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। इजाफे के बाद बेसिक सैलरी में अच्छी छलांग लगाएगी, जो किसी बड़ी सौगात से कम नहीं होगी। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए का फायदा मिल रहा है। सातवें वेतन के नियमानुसार, सालाना डीए में दो बार इजाफा किया जाता है, जिसकी दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू की जाती हैं। (7TH PAY COMMISSION)

अगर अब डीए में इजाफा होता है तो इसकी दरें 1 जुलाई 2023 से लागू की जाएंगी। आखिरी बार डीए मार्च में बढ़ाया गया था, जब 4 फीसदी का इजाफा हुआ था। तभी से सभी कर्मचारी अगली छमाही के तोहफे का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। (7TH PAY COMMISSION)

बेसिक सैलरी का कैलकुलेशन

केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए जाने वाले 4 फीसदी डीए से बेसिक सैलरी में कितना इजाफा होगा, यह कैलकुलेशन समझना होगा। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है तो फिर 4 फीसदी और जोड़कर इसमें 1,200 रुपये महीना की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से हर साल 14,400 रुपये का इजाफा होना संभव माना जा रहा है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। इसके अलावा सरकार अटका पड़ा डीए एरियर भी अकाउंट में जल्द डाल सकती है। सरकार ने कोरोना काल में डीए एरियर की छमाही वाली तीन किस्तें रोक ली थी, जिनकी डिमांड कर्मचारी लगातार करते आ रहे हैं। (7TH PAY COMMISSION)