IRCTC Tatkal Ticket App: अब झट से मिलेगी कंफर्म सीट! रेलवे ने लांच किया यह नया ऐप, जानिए बुकिंग का सही तरीका...

IRCTC Tatkal Ticket App: Now you will get confirmed seat instantly! Railways launched this new app, know the right way of booking... IRCTC Tatkal Ticket App: अब झट से मिलेगी कंफर्म सीट! रेलवे ने लांच किया यह नया ऐप, जानिए बुकिंग का सही तरीका...

IRCTC Tatkal Ticket App: अब झट से मिलेगी कंफर्म सीट! रेलवे ने लांच किया यह नया ऐप, जानिए बुकिंग का सही तरीका...
IRCTC Tatkal Ticket App: अब झट से मिलेगी कंफर्म सीट! रेलवे ने लांच किया यह नया ऐप, जानिए बुकिंग का सही तरीका...

IRCTC Tatkal Ticket App:

 

रेलवे की तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाती है, लेकिन कई बार सही तरीका पता न होने की वजह से आप तत्काल टिकट बुकिंग नहीं कर पाते हैं. अब आपको तत्काल में कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) पाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.

दरअसल, रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक नया ऐप लांच किया है. यह ऐप आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket) ऐप की खासियत यह है कि इसमें आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. (IRCTC Tatkal Ticket App)

इंडियन रेलवे का तत्काल बुकिंग ऐप:

अक्सर आपने यह देखा होगा कि अचानक से भी कभी शहर से कहीं बाहर जाना पड़ता है, तो ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में या तो आपको एजेंट की मदद लेनी पड़ती है या फिर आपके पास तत्काल टिकट बुकिंग का ही ऑप्शन रह जाता है. इन दोनों ही सूरतों में आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. (IRCTC Tatkal Ticket App)


ये हैं’कंफर्म टिकट’ ऐप के फायदे: 

1.इस ऐप के जरिए आप तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

2.’कंफर्म टिकट’ऐप में ट्रेन नंबर डालकर खाली सीटों के बारे में पता लगा सकते हैं.

3.इस ऐप के जरिए आपको घर बैठे संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बसी हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल सकती हैं.

4.आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

5.डाउनलोड करके पहले आप इस पर अपना अकाउंट बनाएं.

6.अब आप अपने अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं.

7. ऐप के माध्यम से ही रेलवे का टाइम व इससे जुड़ी सारी जानकारी मालूम कर सकते हैं. (IRCTC Tatkal Ticket App)

आज ही करें ऐप डाउनलोड: 

अब आईआरसीटीसी के इस नए ऐप के इतने फायदे आप जान गए हैं, तो जल्दी से इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए. क्योंकि यह ऐप आपके बहुत काम आने वाला है. (IRCTC Tatkal Ticket App)