Yamaha RX100 : एक बार फिर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होगी Yamaha RX100! जानें कब होगी लॉन्च, यहाँ देखें डिटेल...

Yamaha RX100: Yamaha RX100 will be launched once again with bang performance! Know when it will be launched, see details here... Yamaha RX100 : एक बार फिर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होगी Yamaha RX100! जानें कब होगी लॉन्च, यहाँ देखें डिटेल...

Yamaha RX100 : एक बार फिर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होगी Yamaha RX100! जानें कब होगी लॉन्च, यहाँ देखें डिटेल...
Yamaha RX100 : एक बार फिर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होगी Yamaha RX100! जानें कब होगी लॉन्च, यहाँ देखें डिटेल...

Yamaha RX100 To Launch Soon :

 

नया भारत डेस्क : एक समय यामाहा RX 100 भारत में एक ऐसी बाइक थी, जिसे हर शख्स बहुत पसंद करता था और आज भी इसके दीवानों की कोई कमी नहीं है, फिर चाहे वह किसी भी जनरेशन का हो. यामाहा की देश में इससे ज्यादा पॉपुलर बाइक शायद कोई और नहीं रही. इस बाइक का 1985 से 1996 के बीच उत्पादन होता था. लेकिन अब यामाहा दोबारा से इस बाइक को बाजार में उतार सकती है. (Yamaha RX100 Bike)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इस बात का खुलासा किया कि यामाहा का RX100 को लेकर भविष्य के लिए प्लान है और इसीलिए कंपनी ने RX100 मॉनीकर का अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है. उनके इस बयान को RX100 के वापस आने की ओर इशारे के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन, बड़ी बात है कि पुरानी Yamaha RX100 को पुराने अंदाज में ही वापस नहीं लाया जा सकता क्योंकि वह टू-स्ट्रोक इंजन पर बेस्ड थी, जो कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों पर खरा नहीं उतर सकता है. (Yamaha RX100 Bike)

इंजन अपडेट करना होगा

अगर यामाहा आरएक्स 100 को वापस लाती है तो इसमें बड़ा इंजन दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है. (Yamaha RX100 Bike)

RX100 के फिर से लॉन्च होने का समय अभी दूर है. इसके लिए लोगों को काफी इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाह अपनी RX100 को लाती है तो 2025 से पहले नहीं ला पाएगी. (Yamaha RX100 Bike)